Bihar Weather: पटना. बिहार में ठंड का असर कम हो रहा है. अगले कुछ दिनों तक तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी. बुधवार को भागलपुर, मुंगेर समेत पांच जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. बिहार के बाकी जिलों में भी कोहरा छाया रहेगा. पहाड़ों पर बर्फबारी रुकने से ठंडी हवाओं का प्रवाह कम हुआ है. धूप निकलने से तापमान बढ़ रहा है. मौसम विभाग क माने तो बिहार में ठंड का प्रकोप कम हो रहा है. 17 दिसंबर को जारी रिपोर्ट के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी रुकने से ठंडी हवाओं का आना कम हो गया है. दिन में धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है.
न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ोतरी
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. एक-दो डिग्री का उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी ही रहेगी. इसके साथ ही कोहरे का असर भी बढ़ेगा. भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, बांका और जमुई में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी सुबह-शाम कोहरा रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक जेट स्ट्रीम 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. इसकी वजह से राज्य के सभी जिलों में दिन में धूप रहेगी.
धूप निकलने से हो रही तापमान में बढ़ोतरी
मौसम विभाग की माने तो बुधवार के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. अगले तीन-चार दिनों तक सभी जिलों में कोहरा छाया रहेगा. लेकिन शीतलहर जैसी ठंड नहीं पड़ेगी. पिछले कुछ दिनों में बिहार के कई इलाकों में ठंड का असर दिखा था. कई जगहों पर शीतलहर भी चली थी, लेकिन अब तापमान में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों पर बर्फबारी रुकने से ठंडी हवाओं का प्रवाह कम हो गया है. बिहार में पछुआ हवा चल रही है, लेकिन उसमें ठंडक कम है. दिन में धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है.
इन जिलों में कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, बांका और जमुई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. राज्य के बाकी जिलों में भी कोहरा छाया रहेगा. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सुबह-शाम घर से निकलते समय सावधानी बरतें. दृश्यता कम होने के कारण वाहन चलाते समय विशेष ध्यान रखें. ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें. खुले में ज्यादा देर तक न रहें. बुजुर्गों और बच्चों का खास ख्याल रखें. मंगलवार पटना में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं फारबिसगंज और खगड़िया में अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना में अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Also Read: पूर्णिया एयरपोर्ट से जून तक शुरू होगी विमान सेवा, 4 महीनों में बनकर तैयार होगा पोर्टा केबिन