Kal Ka Mausam: बिहार में आ गया शीतलहर का मौसम, शनिवार को इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
Bihar Weather: मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों तक पहुंच रही हैं, जिससे ठंड बढ़ गई है. अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.
Bihar Weather : पटना. बिहार में शीतलहर का मौसम आ गया. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से बिहार की हवा ने कनकनी पैदा कर दी है. मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. कैमूर और रोहतास जिले में तो शीतलहर की स्थिति काफी गंभीर है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. शनिवार को बिहार के 12 जिलों में सुबह और शाम कोहरे छाये रहने की संभावना है.
सर्दियों की चपेट में दक्षिण बिहार
उत्तर बिहार के मुकाबले दक्षिण बिहार में तापमान कम हैं. दक्षिणी बिहार के कई जिलों में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है. रोहतास जिले का डेहरी सबसे ठंडा शहर रहा है, जहां तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मुजफ्फरपुर में भी तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. भागलपुर में भी ठंड का प्रकोप बढ़ा है. दरभंगा का तापमान भी आसपास के जिलों की तरह 7 डिग्री के आसपास बना हुआ है. बिहार के सभी जिलों में प्रशासन ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है.
पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों तक पहुंच रही हैं, जिससे ठंड बढ़ गई है. अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. इधर, कड़ाके की ठंड से किसानों की चिंता बढ़ गई है. फसलों को बचाने के लिए किसान कई तरह के उपाय कर रहे हैं. कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. यातायात भी प्रभावित हो रहा है. कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता कम हो गई है. इसके साथ ही कड़ाके की ठंड से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ गई हैं. सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है.
Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार