Bihar Weather: बिहार में चलेगी सर्द पछुआ हवा, बुधवार से एक बार फिर बढ़ेगी ठंड

Bihar Weather: मंगलवार को बिहार का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 2-3 दिन बादलों की मौजूदगी रहेगी और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.

By Ashish Jha | February 5, 2025 5:31 AM

Bihar Weather: पटना. बिहार में ऋतुराज वसंत के आगमन का अहसास होना शुरु हो गया है. अगले 48 घंटे के बाद बिहार का मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. सोमवार से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से छह फरवरी की शाम या सात फरवरी से बिहार में देखने को मिलेगा. इससे बिहार में ठंडी पछुआ हवा चलने की संभावना है, जिससे न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो सकती है. इस दौरान बिहार में तेज गति से पछुआ हवा चलने का पूर्वानुमान है. मंगलवार को बिहार का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 2-3 दिन बादलों की मौजूदगी रहेगी और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.

बिहार के कई जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट

आइएमडी पटना ने एक अन्य पूर्वानुमान में बताया है कि आठ फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इसके प्रभाव से उस समय भी मौसम में कुछ फिर बदलाव हो सकता है. इससे राज्य के वातावरण में कुछ अधिक ठंडक महसूस किये जाने के संभावना है. IMD ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है क्योंकि इस दौरान घना कुहासा भी छा सकता है. मौसम विभाग ने गोपालगंज, पूर्वी-पश्चिमी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढी, सुपौल, पुर्णिया और किशनगंज में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट घने कुहासे के कारण जारी किया गया है, जो पांच फरवरी तक जारी रह सकता है. 6 फरवरी के बाद मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है.

गुनगुनी सर्द हवा से बढ़ी ठंड और कनकनी

गुनीगुनी सर्द हवा के बहने से ठंडी बढ़ गयी है. इससे कनकनी महसूस की जा रही है. साथ ही नमी भी बढ़ गयी है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक पूरे सप्ताह इसी तरह की सर्द बनी रहेगी. न्यूनतम तापमान इसी के आस-पास रहने की संभावना जतायी गयी है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री व अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह की आर्द्रता 75 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 55 प्रतिशत रही. पहली बसंती बयार से बढ़ी कनकनी की वजह से लोग शाम में भी अलाव जला कर शरीर सेंकते देखे गये. सर्दी के बढ़ने से दिन में तो धूप खिलने की वजह से बाजार में आवाजाही सामान्य रही पर शाम से ही भीड़-भाड़ कम देखी गयी.

Also Read: बिहार में बनेंगे 3 ग्रीन फील्ड और 8 ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट, जानिए दोनों में क्या है अंतर

Next Article

Exit mobile version