Kal Ka Mausam: बिहार की दहलीज पर पहुंचा चक्रवात डाना, कल इन 24 जिलों में बरपायेगा कहर

Bihar Weather: कल चक्रवात डाना बिहार के 24 जिलों में अपना कहर बरपायेगा. तेज हवा के साथ बारिश की आशंका जतायी गयी है. गंगा, महानंदा समेत सभी नदियों में नाव का परिचालन रोक दिया गया है.

By Ashish Jha | October 25, 2024 2:40 PM
an image

Bihar Weather: पटना. चक्रवात डाना का असर बिहार में दिखना शुरू हो गया है. बंगाल और ओडिशा के तट को बार करता हुआ डाना बिहार की दहलीज तक पहुंच चुका है. कल चक्रवात डाना बिहार के 24 जिलों में अपना कहर बरपायेगा. तेज हवा के साथ बारिश की आशंका जतायी गयी है. गंगा, महानंदा समेत सभी नदियों में नाव का परिचालन रोक दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात के लैंडफॉल की प्रक्रिया दो दिनों तक जारी रहेगी. इसका असर बिहार के मगध, शाहाबाद व अंग के इलाकों में देखने को मिलेगा. इसके अलावा कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

मुंगेर और पूर्णिया में भारी बारिश के आसार

पटना में भी ठंड हवा ने गर्मी से राहत दिलाई है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो कल बिहार के दक्षिण और पूर्वी हिस्से में साइक्लोन का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा. वैसे मौसम विभाग ने कल शनिवार के लिए बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें मुंगेर, जमूई और पूर्णिया में भारी बारिश के आसार हैं. पटना, नालंदा और समेत आसपास के जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं पटना, भागलपुर, बांका, खगड़िया, किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा, लखीसराय, बेगूसराय, नवादा, शेखपुरा, गया, जहानाबाद, नालंदा, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर बारिश के आसार हैं.

Also Read: Navratri: सनातन धर्म के साक्त परंपरा में बलि का है खास महत्व, अनुष्ठान से पहले रखें इन बातों का ध्यान

नाव के परिचालन पर रोक लगा दी गई है

डाना चक्रवात को देखते बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के अंचलाधिकारी को लेटर जारी किया है. गंगा, महानंदा समेत सभी प्रमुख नदियों में नाव के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. स्वास्थ्य केंद्रों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. किसानों को खेत में जाने से परहेज करने की सलाह दी है. बुजुर्ग और बच्चों को सेहत को लेकर खास सचेत करने को कहा गया है. डाना के प्रभाव में तापमान में अचानक आनेवाले गिरावट बड़ी संख्या में लोगों को बीमार करेगा.

Exit mobile version