Kal Ka Mausam: दिवाली से पहले बंगाल में उठा चक्रवात, बिहार में कल मौसम मारेगा पलटी

Bihar Weather: मौसम विभाग की माने तो चक्रवात का सबसे अधिक असर दक्षिण बिहार में देखने को मिलेगा. दक्षिण-मध्य, पूर्वी भाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटें पड़ सकती हैं.

By Ashish Jha | October 21, 2024 2:14 PM

Bihar Weather: पटना. बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात का बिहार में भी असर दिखेगा. इसके असर से मंगलवार को बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. इस वजह से तापमान में गिरावट आने और ठंड बढ़ने की संभावना है. वैसे बिहार में पिछले एक सप्ताह से ठंड बढ़ने लगी है, तापमान में गिरावट आ रही है.

दक्षिण बिहार में दिखेगा चक्रवात का असर

मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बनने की संभावना जताई है. इस कारण अगले एक दो दिनों में कुछ जिलों में हल्की बारिश और तेज हवा चलने की उम्मीद है. इससे ठंड और बढ़ेगी. मौसम विभाग की माने तो चक्रवात का सबसे अधिक असर दक्षिण बिहार में देखने को मिलेगा. दक्षिण-मध्य, पूर्वी भाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटें पड़ सकती हैं. इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है.

एसी कूलर का इस्तेमाल हुई कम

लोग अब एसी और कूलर का इस्तेमाल कम कर रहे हैं, लेकिन अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में भी तापमान सामान्य से अधिक है. अभी बिहार का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक है. अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में राज्य का औसत अधिकतम तापमान 30-31 डिग्री सेल्सियस रहता है, जो अभी 30-32 डिग्री सेल्सियस है. वहीं, औसत न्यूनतम तापमान पिछले कुछ वर्षों में 20-21 डिग्री सेल्सियस रहता था, जो इस समय 22-24 डिग्री सेल्सियस के बीच है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

बिहार के 15 शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार, पटना सहित 15 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस डेहरी और मोतिहारी में दर्ज किया गया. पटना का न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, 17 शहरों के अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई. सबसे गर्म जिला गोपालगंज रहा, जहां तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना का अधिकतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version