Bihar Weather: दरभंगा और पूर्णिया में लगेंगे डॉप्लर वेदर रडार, मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी
Bihar Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने कहा है कि बिहार के पूर्णिया और दरभंगा में डॉप्लर वेदर रडार लगाने की तैयारी चल रही है. बिहार के इन दोनों शहरों में मालदा और बनारस के साथ साथ काम होगा.
Bihar Weather: पटना. बिहार में मौसम की सटीक निगरानी और पूर्वानुमान के लिए डॉप्लर वेदर रडार लगायी जाएगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने कहा है कि बिहार के पूर्णिया और दरभंगा में डॉप्लर वेदर रडार लगाने की तैयारी चल रही है. बिहार के इन दोनों शहरों में मालदा और बनारस के साथ साथ काम होगा. मालदा और बनारस में लगनेवाली रडार से क्रमश प्रदेश के दक्षिण-पूर्व और दक्षिण पश्चिम के जिलों के मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी. वर्तमान में सिर्फ बिहार के पटना में ही डॉप्लर वेदर रडार है.
पंचायत स्तर पर मौसम की जानकारी देने का लक्ष्य
भारत मौसम विज्ञान विभाग के 150वां स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि बिहार की सभी पंचायतों में आटोमेटिक वेदर सिस्टम मशीन स्थापित कर लोगों को मौसम की सही जानकारी दी जाएगी. मौसम विभाग के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े, इसके लिए बेहतर कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मौसम की सटीक जानकारी देने का काम बेहद मुश्किल हो रहा है, क्योंकि जलवायु परिवर्तन के कारण कई प्रकार के बदलाव अचानक होते दिख रहे हैं.
शीत दिवस में आयेगी कमी
डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि दिसंबर से फरवरी तक शीत दिवस के दिनों में कमी आएगी. इसके पीछे के कई कारण है. इसमें मुख्य रूप से जलवायु परिवर्तन, सामान्य से अधिक तापमान सहित अनेकों कारण है. उन्होंने कहा कि शीत दिवस के दिनों की संख्या में कमी आएगी, लेकिन ऐसा नहीं है कि शीत दिवस नहीं होगा. मौसम विभाग द्वार पूरा प्रयास किया जाता है कि लोगों को पूर्वानुमान के माध्यम से सटीक जानकारी दिया जाए. इस दिशा में मौसम विभाग लगातार आगे बढ़ रहा है.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में छाई कोहरे की चादर, जेट स्ट्रीम की वजह से पटना का बढ़ रहा तापमान