Bihar weather: पटना. पूर्वी बिहार में मानसून के प्रवेश के साथ अब दक्षिण बिहार में भी मानसून की शुरुआत हो चुकी है. राजधानी पटना समेत आरा में शुक्रवार की सुबह छह बजे झमाझम बारिश हो रही है. इससे पहले रात से ही शुरू हुई तेज ठंडी हवाओं ने मौसम को खुशगवार बना दिया था. वहीं, वर्षा के पहले कई जगह आंधी का भी असर दिखाई पड़ा. लोगों के बीच वीडियो बनाकर इन तस्वीरों को इंटरनेट मीडिया डालने की होड़ लग गई. हालांकि गुरुवार को पटना से आरा तक में सुबह 10 बजे के बाद से शाम तक आसमान में छाए काले बादल बिन बरसे ललचाते रह गए. पर, तापमान में आई गिरावट के साथ आर्द्रता बढ़कर 74 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर चुकी थी.
तापमान लुढ़क कर 34 डिग्री के करीब पहुंचा
इस बीच, 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हल्की हवा भी सप्ताह भर से जारी भीषण गर्मी से तपते बदन को राहत दे रही थी. मौसम विज्ञानियों की मानें तो अब यहां लगातार होने वाली बारिश के साथ बीते सप्ताह से जारी भीषण गर्मी से लोगों को शीघ्र ही राहत मिलेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान का पारा भी लुढ़क कर 34 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच जाएगा, जो बीते सप्ताह 45 डिग्री सेल्सियस के अधिक स्तर पर बरकरार रहा करता था. इधर, जारी सप्ताह में 30 से 60 फीसद बारिश होने की संभावना है.
Also Read: Bihar weather: बिहार के कई जिलों में मानसून की बारिश, पटना का मौसम हुआ सुहाना
अभी रहेगा मौसम सुहाना
मौसम विभाग का कहना है कि जिस दिन बारिश नहीं होगी, उस दिन भी आकाश में घने बादल छाए रहने के कारण मौसम खुशनुमा बना रहेगा. बहरहाल मंगलवार की सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे. आठ किलोमीटर की रफ्तार से चल रही ठंडी हवा के साथ वातावरण में आर्द्रता भी 74 फीसद बरकरार थी. देर रात तक 60 फीसद बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. मौसम विज्ञानियों की माने तो सप्ताह के अंत में मंगलवार से लागातार भारी बारिश होने की संभावना है. इस बीच 40 से 60 फीसद तक बारिश हो सकती है.