Bihar Weather: फेंगल तूफान का बिहार के इन जिलों में दिखेगा असर, जानिए IMD का लेटेस्ट अपडेट

Bihar Weather: मौसम विभाग केंद्र पटना ने बताया कि बिहार में चक्रवाती तूफान फेंगल का प्रत्यक्ष रूप से असर देखने को नहीं मिलेगा.

By Paritosh Shahi | November 29, 2024 10:30 PM
an image

Bihar Weather: भारत के कई राज्यों में चक्रवाती तूफान फेंगल का खतरा मंडरा रहा है. बंगाल की खाड़ी में उठे इस तूफान का 30 नवंबर की सुबह भारत के दक्षिणी भाग से टकराने की संभावना है. इसका असर बिहार में कितना दिखेगा, इस पर मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि फेंगल का असर बिहार में प्रत्यक्ष रूप से देखने को नहीं मिलेगा लेकिन कुछ जिलों के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

बारिश की कितनी संभावना

मौसम विभाग केंद्र पटना के वैज्ञानिक कुमार गौरव के मुताबिक फेंगल तूफान 30 नवंबर की सुबह तमिलनाडु, पुडुचेरी तट के पास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच पार कर सकता है. बिहार पर इस तूफान का प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं पड़ेगा. लेकिन, दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में बादल देखे जा सकते हैं. बारिश की संभावना को लेकर उन्होंने बताया कि फिलहाल इसकी कोई गुंजाइश नहीं है.

बिहार में मौसम का हाल

बिहार में मौसम में बदलाव के कारण हवा में नमी बढ़ गई है. सुबह के वक्त प्रदेश के कई इलाकों में धुंध के कारण सूरज की रोशनी बहुत कम मिल रही है. आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही हाल बना रह सकता है. शुक्रवार को बिहार का अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 से 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और भागलपुर में फेंगल का असर दिख सकता है.

इसे भी पढ़ें: गया में 125 करोड़ की लागत से बनेगा टेक्नोलॉजी सेंटर, मांझी बोले- HAM हर वादा पूरा करेंगें

Exit mobile version