Bihar Weather: पटना. मौसम हुए बदलाव से बीते दो दिनों से लोगों को प्रचंड गर्मी से बड़ी राहत मिली है. रिकॉर्ड के तहत बीते 24 घंटे में छह डिग्री तापमान नीचे गया है. ऐसे में बुधवार को भी दिन-भर आसमान में बादलों के लुका-छिपी का खेल चलता रहा. देर शाम शहर के आसपास कांटी सहित कई ग्रामीण इलाकों में हल्की बारिश से स्थिति और बेहतर हो गयी. आइएमडी के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार बुधवार को राज्य में उच्चतम तापमान सामान्य से साढ़े सात डिग्री सेल्सियस नीचे तक दर्ज किया गया. पश्चिमी चंपारण और अररिया में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से साढ़े सात डिग्री सेल्सियस और दरभंगा में उच्चतम ताममान सामान्य से सात डिग्री नीचे रहा. आइएमडी की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सारण, पूर्वी चंपारण,गोपालगंज, समस्तीपुर और सहरसा में पारा पांच से साढ़े छह डिग्री सेल्सियस नीचे तक दर्ज किया गया. इसके अलावा शेष जिलों में उच्चतम तापमान सामान्य से नीचे रहा.
अभी भी अगले 36 घंटे तक बारिश की संभावना
मुजफ्फरपुर में मौसम विभाग के आंकड़ों के तहत 4.8 मीमी. बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 5.3 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.4 डिग्री कम था. करीब दस किमी. की रफ्तार से दिन भर पुरवा हवा चली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी भी 36 घंटे उत्तर बिहार के जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है.
लीची के नुकसान से काफी हद तक मिली राहत
मौसम के बदलने और हल्की बारिश के बाद लीची के किसानों को भी बड़ी राहत मिली है. लगातार तापमान के बने रहने से जो भारी नुकसान की संभावना थी, उससे काफी हद तक राहत मिली है. बिहाल लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि मौसम सुहाना होने से पेड़ में जो लीची लगी हुई है, उसे लाइफ लाइन मिल गयी है. अब लीची की साइज भी बेहतर हो जायेगी. यह भी उम्मीद जतायी गयी है, कि अब तय समय पर बाग से बाजार तक लीची पहुंच सकेगी. दूसरी ओर आम के फसल को भी फायदा हुआ है.
तेज हवा व बारिश से मौसम हुआ सुहाना
सुपौल के सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की रात तेज हवा चलने और बारिश होने से लोगों को राहत जरूर मिली है. करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से मौसम भी सुहावना बना रहा तथा किसानों को भी फायदा मिला. हालांकि जिले में लोकसभा चुनाव मतदान प्रक्रिया समाप्त होते ही रात करीब 08 बजे के आसपास आधे घंटे तक हुई बारिश से ठंड का प्रभाव भी बढ़ गया. जिस कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. जबकि बुधवार को भी आसमान में बादल छाए रहने से मौसम सुहावना बना हुआ है. हालांकि दोपहर में भी हल्की-फुल्की बूंदाबांदी बारिश भी हुई. किसानों ने बताया कि पहली बारिश होने से मूंग, मक्का,साग, सब्जी को फायदा पहुंचा है. इस माह में हुई एक एक बारिश का बूंद फसल के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.