पटना में हल्की बारिश के बाद छाया कोहरा, बिहार में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा तापमान

Bihar Weather: बिहार के ज्यादातर शहरों में बारिश होने के बावजूद ठंड का एहसास लोगों को नहीं हुआ. मौसम विभाग के अनुसार बादल छाए रहने के कारण तापमान में विशेष बदलाव नहीं हुआ. इसी कारण बारिश होने के बावजूद भी लोगों को अधिक ठंड का एहसास नहीं हुआ. हालांकि बादल छटने के बाद तापमान में गिरावट आएगी. उसके बाद ठंड में हल्की बढ़ोतरी होने के आसार है.

By Ashish Jha | December 29, 2024 7:23 AM
an image

Bihar Weather: पटना. शनिवार को हुई हल्की बारिश के बाद कोहरे की खदर में लिपटी हुई रविवार की सुबह हुई. पटना सहित बिहार के कई शहरों में रविवार को तापमान में भारी गिरावट की उम्मीद की जा रही है. शनिवार को 14 जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. देर रात पटना के गांधी मैदान समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. इससे पहले बारिश से बादल छाए रहने और बारिश के कारण मौसम के मिजाज में बदलाव हुआ.

तापमान में आयी गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. जिस कारण ठंड में हल्की बढ़ोतरी होने के आसार हैं. रविवार की सुबह बिहार के कई जिलों में कोहरे का असर देखने को मिला है. इसके अलावा ठंड में भी हल्की बढ़ोतरी महसूस की गई है. बिहार के 23 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आयी है और 16 शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दक्षिण पश्चिम भाग के अधिकतर जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा.

बादल छाए रहने के कारण दिन का पारा गिरा

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बिहार के अधिकतर जगहों पर बादल छाया रहेगा. इस कारण दिन के तापमान में गिरावट आयेगी और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. बिहार का सबसे गर्म शहर 28.5 डिग्री के साथ खगड़िया, राजगीर और किशनगंज रहा, वहीं सबसे ठंडा शहर 9.2 डिग्री के साथ समस्तीपुर का पूसा रहा. राजधानी के अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री की गिरावट और न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. पटना का अधिकतम तापमान 24.7 और न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री रिकार्ड किया गया.

Also Read: बिहार में तेज हवाओं संग आ रही हाड़ कंपानेवाली ठंड, कोहरे से भरा रहेगा पटना में कल का मौसम

Exit mobile version