Bihar Weather: बिहार में पूर्वा हवा की दस्तक ने बढ़ाई कनकनी, IMD ने जारी किया अलर्ट
Bihar Weather बिहार के मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है
Bihar Weather मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 7 से 11 दिसंबर के बीच जिले में आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. 8 से 10 दिसंबर दौरान जिले में एक- दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. इस दौरान तीन से चार किमी/घंटा की गति से अगले दो दिन पछिया एवं उसके बाद पूर्वा हवा चल सकती है. पूर्वानुमान अवधि में वर्षा की संभावना को देखते हुए धान एवं मक्का की तैयार फसलों की कटाई एवं झराई करते समय सावधानी बरतें.
खड़ी फसलों में सिंचाई स्थगित करें. कीटनाशक दवा एवं खाद का छिडकाव मौसम साफ रहने पर ही करें. इधर, शुक्रवार को पछिया हवा चलने से ठंड बढ़ी. हवा की गति 5.1 किमी/घंटा रही. दिन का अधिकतम तापमान दो अंक कम होकर 25 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री रहा. सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 84 प्रतिशत रही. हवा चलने के कारण वायु प्रदूषण की स्थिति संतोषजनक रही. अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 143 ही रहा. जबकि गुरुवार को सूचकांक 300 के पार पहुंच गया था.