Bihar Weather: बिहार का मौसम अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा, जानिए आज और कल कहां होगी बारिश

Bihar Weather: बिहार का मौसम अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा. बारिश के आसार कहां-कहां हैं. जानिए आ गयी है पूरी जानकारी...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 13, 2025 6:42 AM
an image

Bihar Weather: बिहार का मौसम अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा, इसकी जानकारी आ गयी है. बिहार का मौसम इन दिनों फिर से बदला है. ठंड में थोड़ी नरमी आयी है. हालांकि कनकनी और कोहरे की मार अभी भी जारी है. सोमवार को भी कई जिलों में कोहरे की मार जारी रहने की संभावना है. आइएमडी ने कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.24 घंटे के अंदर बिहार के अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

अगले पांच दिनों का मौसम

मौसम विभाग की ओर से जानकारी मिली है कि मकर संक्रांति के दिन यानी 14 और 15 जनवरी को भी बिहार का मौसम अधिक टॉर्चर नहीं करेगा. कड़ाके की ठंड या शीतलहर की स्थिति नहीं दिखेगी. अगले पांच दिन न्यूनतम तापमान में किसी विशेष बदलाव की स्थिति नहीं है. बता दें कि सोमवार को बिहार के कुछ जिलों में बेहद हल्की बारिश की संभावना है. रविवार को पटना में भी बुंदाबांदी शुरू हुई तो मौसम का मिजाज बदला रहा.

ALSO READ: Bihar: भागलपुर के शाहकुंड पहाड़ पर प्रेमिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म, प्रेमी के साथ घूमने आयी थी युवती

आसमान में छाये रह सकते हैं बादल

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिण बिहार के जिलों में आसमान में बादल रह सकते हैं. सोमवार को दक्षिण-पश्चिमी जिलों अरवल, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास एवं औरंगाबाद में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. रविवार को भागलपुर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 24.5 व न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि दिन भी अच्छी धूप रहने से कनकनी से राहत मिली.

भागलपुर में भी स्कूल बंद रखने का आदेश

भागलपुर में ठंड की वजह से आठवीं तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने रविवार को आदेश जारी किया. यह आदेश सरकारी और निजी दोनों स्कूलों, प्री-प्राइमरी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कोचिंग संस्थान पर लागू होगा. पहले स्कूल 12 जनवरी तक बंद रखने का आदेश था, जिसे अब बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया गया है. नौवीं से ऊपर की कक्षाएं सुबह 9 बजे से दिन के 3.30 बजे तक चलेंगी. बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी जारी रहेगी.

Exit mobile version