16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Forecast, Flood Updates: अगले 24 घंटे बिहार में बारिश और ठनका के आसार, अलर्ट

Bihar Weather Forecast, Flood Live Updates: बिहार में बाढ़ के गहराए संकट के बीच नाव हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को समस्तीपुर के फुहिया गांव के समीप करेह नदी में तेज हवा के कारण यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई. जिसमें एक यात्री लापता हो गया है.ग्रामीणों ने 8 लोगों को पानी से बाहर निकाल लिया. वहीं बिहार में 1,333 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हुई हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया सूबे के 16 जिलों के कुल 130 प्रखंडों की 1,333 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हुई हैं. छह राहत शिविरों में कुल 5,186 लोग ठहराये गये हैं. 269 कम्युनिटी किचेन चलाये जा रहे हैं. इनमें प्रतिदिन दो लाख नौ हजार 728 लोग भोजन कर रहे हैं.

लाइव अपडेट

मध्य बिहार में भी एक दो स्थानों पर गर्ज के साथ हल्की बारिश संभावाना

पटना : सोमवार को बिहार में सामान्य से भारी बारिश के आसार हैं. खासतौर पर उत्तरी बिहार के अधिकतर इलाकों और दक्षिणी बिहार के कुछ स्थानों पर मध्यम तेज बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है. मध्य बिहार में भी एक दो स्थानों पर गर्ज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आइएमडी पटना के मुताबिक ऐसी स्थिति अगले 48 घंटे तक भी बनी रह सकती है.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में बन रही मानसून को फिर सक्रिय करने के पीछे देश के पूर्वी हिस्से में बन रहे निम्न और कम दबाव के केंद्र काम कर रहे हैं. वर्तमान में मानसून की अक्षीय रेखा डायमंड हार्बर से झारखंड तक आ रही है. असम और बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का केंद्र सक्रिय हो गया है. इसकी वजह से बारिश और ठनका गिरने की आशंका है.

इधर, पटना सहित प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश बक्सर, कटिहार, नालंदा और मुंगेर में दर्ज हुई है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान गया और भागलपुर में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि पिछले करीब दस दिन से प्रदेश में कहीं भी उल्लेखनीय बारिश दर्ज नहीं की गयी है. इस वजह से प्रदेश में अब तक सामान्य से अधिक बारिश का आंकड़ा धीरे धीरे कम होता जा रहा है.

24 व 25 अगस्त को मानसून की अक्षीय रेखा बिहार के बीच से गुजरेगी

आइएमडी, पटना के मुताबिक 24 व 25 अगस्त को मॉनसून की अक्षीय रेखा बिहार के बीच से गुजरेगी. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में 22अगस्त को एक चक्रवाती सिस्टम बन जायेगा. 23 अगस्त तक वह काफी सक्रिय होगा. इससे न केवल 24 व 25 अगस्त बल्कि तकरीबन पूरे हफ्ते अच्छी बारिश होने के आसार बनेंगे.

बरौनी के ग्रामीणों में पशुओं को लेकर बढ़ी समस्या

बरौनी के ग्रामीणों ने बताया कि गंगा का पानी बढ़ते रहने से बांध के दक्षिणी भाग में बसे लोगों के लिए आने वाले दिनों में मुसीबत हो सकता है. खेतों में लगी फसल नष्ट हो गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि परबल, मक्का,पशुचारा आदि नष्ट हो गये हैं. कई ग्रामीणों ने कहा कि पानी बढ़ने की रफ्तार धीमी ही है लेकिन लोगों को परेशानी होने लगी है. पशुपालक अपने पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखने की व्यवस्था में लगे हुए हैं.

दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के कारण बिहार में बारिश की उम्मीद भी तेज

दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के कारण बिहार में बारिश की उम्मीद भी तेज हो गई है. कई दिनों के बाद शुक्रवार को प्रदेश का मौसम बदला और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई.

23 अगस्त तक काफी सक्रिय होगा चक्रवाती सिस्टम

बिहार में 24 व 25 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. खास तौर पर गंगा के मैदानी व तराई वाले इलाकों में एक बार फिर अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. आइएमडी, पटना के मुताबिक 24 व 25 अगस्त को मॉनसून की अक्षीय रेखा बिहार के बीच से गुजरेगी. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में 22अगस्त को एक चक्रवाती सिस्टम बन जायेगा. 23 अगस्त तक वह काफी सक्रिय होगा. इससे न केवल 24 व 25 अगस्त बल्कि तकरीबन पूरे हफ्ते अच्छी बारिश होने के आसार बनेंगे.

बिहार में 24 व 25 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान

बिहार में 24 व 25 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. खास तौर पर गंगा के मैदानी व तराई वाले इलाकों में एक बार फिर अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.

गंगा में जल स्तर बढ़ने से वाया नदी समेत जलमग्न हुआ क्षेत्र

बरौनी. पिछले कई दिनों से गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से रूपनगर, गंगा प्रसाद, अमरपुर, जयनगर, बारो, निपनियां मथुरापुर से लेकर अयोध्या बिनलपुर तक पानी का भारी दबाव बना हुआ है. गंगा नदी के जल स्तर बढ़ने से बाया नदी समेत इसके आसपास के क्षेत्र जलमग्न हो गया है. इस कारण खेतों में लगी फसलों को नुकसान हुआ है. आसपास रहने वाले लोग सहमे हुए हैं.

अगले 48 घंटों तक बादल छाये रहेंगे

मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव बना हुआ है, जिसका असर सूबे के साथ-साथ राजधानी में भी दिख रहा है. अगले 48 घंटों तक बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है.

राजधानी पटना में मौसम सुहाना

पटना. शनिवार को दिन भर बादल छाया रहा व पूरवा हवा चलती रही. वहीं, शाम में अचानक काले बादल छाने लगे और थोड़े देर में रिमझिम बारिश भी हुई. इससे राजधानी का मौसम सुहाना हो गया.

गोपालगंज में बाढ़ बनी समस्या

गोपालगंज : गंडक के जल स्तर आयी कमी के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से भी तेजी से पानी तो उतर रहा है, लेकिन बाढ़ पीड़ितों का दर्द थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब भी 90 हजार से अधिक परिवार बाढ़ से मिले दर्द से कराह रहे हैं. मुख्य रूप से जिला का चार प्रखंड बाढ़ से प्रभावित है. संभावनाओं के अनुसार बाढ़ का पानी तो एक माह में कम हो जायेगा, लेकिन बाढ़ से हुए नुकसान की भरपायी करने में पीड़ितों को लंबा समय लगेगा.

छपरा में बाढ़ की कहर से कई पंचायतों के दर्जनों गांव पूरी तरह प्रभावित

छपरा के अमनौर में बाढ़ की कहर से अब भी कई पंचायतों के दर्जनों गांव पूरी तरह प्रभावित है. अमनौर के अमनौर कल्याण, अमनौर हरनारायण, धरहारा खुर्द मनोरपुर झखड़ी, धर्मपुर जाफर ,ढोरलाही कैथल, बसंतपुर, शेखपुरा, मदारपुर, परसा व तरवार पंचायत में बाढ़ का पानी अभी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वहां के लोगों का रोजमर्रा का कार्य पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. जीवन जीने के लिए रोजमर्रा व जरूरत के सामान लाने के लिए बाढ़ का पानी पार कर प्रखंड मुख्यालय व नजदीकी बाजार जाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं होने से बाढ़ के पानी के बीच रात गुजारने पर विवश हैं. लोग शुद्ध पानी के लिए तरस रहे हैं.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें