Bihar Weather Forecast: कोहरे की चादर में लिपटा पटना, बिहार में आज और कल बढ़ेगी धुंध

पटना सहित पूरे बिहार में सुबह के समय गुरुवार को घना कोहरा रहा. हालांकि इसके बाद चटकदार धूप निकली. पूरे प्रदेश में उच्चतम तापमान 18 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2022 5:45 AM

बिहार में अगले दो दिनों में कोहरा गहराने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार 23 और शनिवार 24 दिसंबर को कोहरा पिछले दिनों की तुलना में और गहरा सकता है. यह पूर्वानुमान आइएमडी पटना ने लगाया है. कोहरे की वजह से बिहार के विभिन्न विमान तलों पर सुबह के समय दृश्यता काफी कम हुई है.

बढ़ेगी धुंध 

आइएमडी के मुताबिक सुबह के समय साढ़े आठ बजे तक पटना विमान तल की दृश्यता 200 मीटर और पूर्णिया के 50 मीटर दर्ज की गयी है. दक्षिण बिहार में गया और दूसरे इलाके में उच्चतम तापमान सामान्य या इससे कुछ अधिक है. हालांकि न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक कम दर्ज किया जा रहा है.

गया रहा सबसे ठंडा 

गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. डेहरी, शेखपुरा, जमुई, बांका और जीरादेई सारण सहित दक्षिण-पश्चिम बिहार में न्यूनतम पारा सामान्य से कुछ कम है. पटना में गुरुवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक ही रहा है.

कोहरे में लिपटी रही राजधानी 

पटना सहित पूरे बिहार में सुबह के समय गुरुवार को घना कोहरा रहा. हालांकि इसके बाद चटकदार धूप निकली. पूरे प्रदेश में उच्चतम तापमान 18 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. पूर्णिया में न्यूतनम पारा सामान्य से चार डिग्री अधिक 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. रविवार से पारे में दो से चार डिग्री तक इजाफा होने के आसार बने हुए हैं. आइएमडी के मुताबिक बिहार में फिलहाल शीत लहर की आशंका नहीं दिख रही है.

Also Read: पटना-गया-डोभी सड़क को पूरा करने का लक्ष्य दो बार हो चुका है फेल, नौ साल में ढाई गुना बढ़ गयी लागत
घने कोहरे से सवा घंटे देर से शुरू हुआ विमानों का आनाजाना

पटना एयरपाेर्ट पर गुरुवार सुबह में माैसम साफ नहीं रहने की वजह से पहली लैंडिंग 10 बजकर 5 मिनट पर हुई. स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-8721 करीब सवा घंटे देर आयी. इस विमान से 130 यात्री पटना पहुंचे. सुबह में 1000 मीटर विजिबलिटी नहीं रहने की वजह से यह फ्लाइट दिल्ली से ही देर से रवाना हुई. वहीं इंडिगाे की चंडीगढ़ वाली फ्लाइट करीब 20 मिनट लेट से आयी. गाे एयर की दिल्ली वाली फ्लाइट 22 मिनट देर से आयी वहीं हैदराबाद से सुबह में अाने वाली इंडिगाे की फ्लाइट 26 मिनट लेट रही. एयर इंडिया की दिल्ली वाली फ्लाइट 30 मिनट से आयी.

Next Article

Exit mobile version