Bihar Weather News : 15-16 जून के बीच प्रदेश में छा जायेगा मॉनसून, गर्मी से मिलेगी राहत
ट्रफ लाइन की वर्तमान स्थिति और उड़ीसा- बंगाल, छत्तीसगढ़ और उत्तरी मध्यप्रदेश में कम दाब का केंद्र बना रहा तो 15-16 जून के बीच मॉनसून पूरे प्रदेश छा सकता है.
पटना: ट्रफ लाइन की वर्तमान स्थिति और उड़ीसा- बंगाल, छत्तीसगढ़ और उत्तरी मध्यप्रदेश में कम दाब का केंद्र बना रहा तो 15-16 जून के बीच मॉनसून पूरे प्रदेश छा सकता है. कम दाब और उड़ीसा में चक्रवाती असर की वजह से बिहार और झारखंड की तरफ मॉनसून धीरे – धीरे बढ़ रहा है. हालांकि पुरवैया की रफ्तार अभी कम है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगर इस रफ्तार में उम्मीद के मुताबिक इजाफा होता है तो बिहार के पूर्वी हिस्से में 14 जून की रात तक मॉनसून प्रवेश कर सकता है. इसकी पुख्ता संभावना है.
आइएमडी पटना के मुताबिक समूचे पूर्वोत्तर और उड़ीसा में चक्रवात के साथ मॉनसूनी बारिश शुरू हो चुकी है. इसका असर अगले 48 घंटे के अंदर पूर्वी और मध्य बिहार में भी दिखाई देगा. हालांकि इसे औपचारिक तौर पर प्री मॉनसून ही कहा जायेगा. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश के कुछ हिस्सों में कहीं कम तो कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान है. 24 घंटे बाद पटना में बादल छाये रह सकते हैं. पूर्वी और दक्षिणी बिहार में कई जगह पर आंधी-पानी आने का भी पूर्वानुमान है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पूरे बिहार में इस साल सामान्य से अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. बिहार में अभी माॅनसून सही समय पर दस्तक देने जा रहा है. खेती बारी के लिहाज से यह शुभ संकेत है.
ऊमस भरी गर्मी से आज भी नहीं मिलेगी राहत
गुरुवार को आसमान में बादल छाये रहने के बावजूद लोगों को ऊमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली. सूबे में पुरवा हवा चल रही है, जो नमी लेकर आ रही है. इससे राजधानी के वातावरण में नमी की मात्रा अधिक है. इससे लोगों को ऊमस भरी गर्मी अधिक महसूस हो रही है. पंखा भी बेअसर हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो शुक्रवार को भी ऊमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. हालांकि, आसमान में बादल छाये रहेंगे और शनिवार से बारिश होने की संभावना है.
न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस का रहा इजाफा
आसमान में बादल छाये रहने की वजह से बुधवार की तुलना में गुरुवार को अधिकतम तापमान में करीब तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. लेकिन, न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही सुबह में नमी की मात्रा 63 प्रतिशत व शाम में 57 प्रतिशत दर्ज की गयी.