Bihar Weather गोपालगंज में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पछुआ हवा के कारण तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों में कनकनी बढ़ गई है. सुबह के समय लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जो लोग रोजमर्रा के कामों के लिए बाहर जा रहे हैं, उन्हें चौक-चौराहों पर अलाव का सहारा लेते हुए देखा जा रहा है. हालांकि, अलाव की आग भी इस सर्दी का मुकाबला करने में नाकाफी साबित हो रही है.
गोपालगंज के लोग बताते हैं कि जिले की नगर परिषद और प्रशासन चीनी मिल के बगास के भरोसे अलाव जलाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन सचाई यह है कि कहीं भी लकड़ी का अलाव नहीं जलाया जा रहा है. ठंड के इस प्रकोप को देखते हुए गोपालगंज के डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने 9 जनवरी तक कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों में पठन-पाठन बंद रखने का आदेश दिया है.
बिहार की अपडेट खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें..
मौसम विभाग के अनुसार, 15 जनवरी तक कोल्ड वेब चलेगी और तापमान में गिरावट बनी रहेगी. इस सर्दी के कारण बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस समय लोगों को विशेष रूप से सावधानी बरतनी चाहिए और गर्म कपड़े पहनकर इस कड़ाके की ठंड से बचाव करना अत्यंत आवश्यक है.
ये भी पढ़ें.. Bihar Weather: बिहार में और गिरेगा पारा, देखिए वीडियो कब तक पड़ेगी हड्डी गला देने वाली ठंड?