Bihar Weather: पटना. गर्म हवा के झोंकों से पूरा प्रदेश झुलस रखा है. भीषण गर्मी से दिन में ही नहीं, रात में भी राहत नहीं मिल रही है. बिहार में भीषण गर्मी का कहर अगले पांच दिनों तक जारी रहने के आसार हैं. रविवार को भी शेखपुरा बिहार का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा. वहां पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पास रिकार्ड किया गया. पटना में भी 43 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. शेखपुरा में दिनभर भीषण उष्ण लहर जारी रही. वहीं, भागलपुर, नवादा, बांका एवं खगड़िया भी उष्ण लहर की चपेट में रहा. इन शहरों के साथ बिहार के 40 शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने चेताया, अभी नहीं मिलेगी गरमी व लू से राहत
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों का कहना है कि पूरे बिहार में अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी रहेगी. ऐसे में लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है. गर्म हवा से बचाव के लिए सुरक्षा बहुत जरूरी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में तापमान में इसी प्रकार की बढ़ोतरी होने की आशंका जतायी गयी है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक ए सत्तार ने बताया है कि तापमान में अभी और बढ़ोतरी होगी और 1 मई तक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. उन्होंने बताया है कि इससे पहले कभी भी अप्रैल माह में इस प्रकार लू का प्रकोप नहीं हुआ था. कई वर्षों का रिकार्ड टूट रहा है.
रोज चढ़ रहा पारा
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में जिस कदर तापमान और लू चल रहा है वह बीते कई वर्षों में नहीं देखने को मिला था. ए सत्तार बताते हैं कि जिस प्रकार से प्रचंड लू चल रहा है वह निश्चय ही काफी खतरनाक है. बीते कई वर्षों से ऐसा लू नहीं चला था. मई में हालात और खराब होने के आसार हैं. ऐसे में लोगों को बच कर रहना चाहिए. मौसम विभाग के आंकडों से यह बात सामने आयी है कि बीते एक सप्ताह में रोजाना औसतन एक डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी हो रही है.
मधुबनी में सड़क पर वीरानगी
मधुबनी में तेज धूप, उमस भरी गर्मी व धूल उड़ाते हवा से लोग बेहाल हैं. रोज एक एक डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जो सामान्य से करीब चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. धूप ने लोगों का घर से निकलना दूभर कर दिया है. सड़कें वीरान लग रही है. एनएच 57 पर दोपहर में अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम संख्या में वाहनों का परिचालन देखा गया. वहीं पैदल यात्रियों, साइकिल चालकों व बाइक चालकों की संख्या नदारद रही. गांव कस्बो में लोग गरमी व धूप से बचने के लिये पेड़ के नीचे शरण ले रहे हैं.
मौसम का तापमान 29 से और होगा हाई
नवादा में मौसम विभाग के मुताबिक 29 अप्रैल से जिले में पारा और ऊपर चढ़ेगा. मौसम विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक सूरज निकलने के साथ ही सुबह से हर घंटे तापमान में इजाफा होते जा रहा है. रविवार को हर घंटे तकरीबन एक डिग्री की वृद्धि रिकॉर्ड की गयी. शनिवार की सुबह छह बजे ही पारा 30 से 31 डिग्री के बीच में रिकॉर्ड किया गया, जो 10 बजने तक 35 डिग्री के पास जा पहुंचा. वहीं, दोपहर के वक्त लू चलने लगी और एक बजे तक तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया. दो बजे 40 डिग्री और तीन बजे तक पारा 41 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया. तापमान का यह पारा 29 अप्रैल के बाद और तेज होगा.
सुबह 10 बजे ही 42 डिग्री पर पारा
दरभंगा में भी मौसम इस बार सितम ढा रहा है. अप्रैल के महीने में ही तापमान का पारा चरम को पार कर गया है. दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को पारा 43 डिग्री को पार कर गया. घर के भीतर बिस्तर व फर्श भी गर्म हो गये. पंखें से निकलनेवाली हवा गर्म भाप सरीखा बदन से टकरा रहा है. सुबह आठ बजे के बाद से ही आसमान से आग बरसने लगती है. घर में रहने के बावजूद हलक सूखा हुआ ही मालूम पड़ता है. इतनी गर्मी इस क्षेत्र में दशकों बाद पड़ी है. अप्रैल के महीने में प्राय: इतनी तपिश किसी ने अनुभव नहीं की होगी.