Bihar Weather: बढ़ने लगी बिहार में गर्मी, जानिए कब से चलेगी पटना में लू
Bihar Weather: बिहार का तापमान धीरे धीरे ऊपर उठ रहा है. बारिश के कारण मार्च माह में तो गर्मी महसूस नहीं हुई, लेकिन आनेवाले एक सप्ताह में पटना के लोगों को गर्मी महसूस होनेवाली है.
Bihar Weather: पटना. बिहार में अब गर्मी बढ़ने लगी है. जल्द ही तापमान 40 के पार जानेवाली है. वैसे आजकल तेज धूप के साथ ठंडी हवा रहती है, लेकिन दोपहर आते-आते हवा की शीतलता खत्म हो जाती है. होली के बाद तपिश बढ़ने से राजधानी पटना में लोग पंखे चलाने लगे हैं. मौसम विभाग ने भी अब बिहार में तपिश बढ़ने की आशंका जताई है. अगले दो-चार दिनों के भीतर कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं, लेकिन उससे मौसम में किसी प्रकार के बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है. वैसे भी मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है. अप्रैल महीने से बिहार में लू चलने की आशंका नजर आ रही है. राज्य में बीते 24 घंटे के भीतर मौसम सामान्य रहा. मंगलवार को पटना में बादल छाए रहने के आसार हैं.
30 मार्च से बढ़ेगी तपिश
पटना मौसम केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अररिया और किशनगंज जिले के आसपास के इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है. 30 मार्च को उत्तर बिहार एवं कोसी-सीमांचल में बूंदाबांदी के आसार हैं. इस दौरान सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है. अन्य दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. राजधानी में दोपहर बाद हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं.
Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला
तापमान में बढ़ोतरी के आसार
बिहार में अगले सप्ताह तक तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. इससे राज्यभर में गर्मी का असर तेज होनेवाला है. अप्रैल महीने से बिहार में लू चलने की आशंका है. हालांकि इस बार मार्च महीने में बारिश होने से मौसम में तपिश कम देखने को मिली. अन्यथा मार्च से ही बिहार के लोगों को तेज गर्मी का अहसास होने लग जाता है. मौसम वैज्ञानिकों को कहना है कि बिहार में इस साल तेजी से तापमान बढ़ने की आशंका है. ऐसे में लोगों को सेहत का खास ध्यान रखना होगा. डॉक्टरों का भी मानना है कि एक दिन में दो से तीन डिग्री तक अगर तापमान बढ़ता है तो यह सेहत के लिए नुकसानदेह हैं और माईग्रेन के रोगियों को खास ख्याल रखने की जरुरत है.