Bihar Weather: अप्रैल में ही चलने लगेगी हीट वेव, 42 डिग्री के करीब पहुंचा वैशाली का तापमान

Bihar Weather: बिहार में गर्मी अब अपने रंग में आने लगी है. वैशाली का तापमान 42 के पास पहुंच गया है. मौसम विभाग की माने तो इस साल पिछले साल के मुकाबले अप्रैल का माह अधिक गर्म रहेगा.

By Ashish Jha | May 15, 2024 12:04 PM

Bihar Weather: राजदेव पांडेय ,पटना. बिहार में अप्रैल का महीना सिर्फ गर्मी का एहसास कराने वाला महीना नहीं रहा. पिछले चार साल के आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल अब झुलसाने वाली गर्मी के महीने में तब्दील हो चुका है. उदाहरण के लिए वर्ष 2020 और इससे पहले के सालों में 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक तापमान अपवाद रूप में केवल गया का ही जाता था, लेकिन पिछले तीन सालों में 40 डिग्री सेल्सियस की बात छोड़ ही दें, इस महीने में हीट वेव (लू ) की स्थिति बन चुकी है. राज्य के प्रमुख चार शहरों पटना,गया,भागलपुर और पूर्णिया के पारे में औसतन दो से पांच डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो चुका है.

हर साल बढ़ रहा है अप्रैल का उच्चतम तापमान

आइएमडी पटना के मुताबिक अप्रैल 2020 में पटना, भागलपुर और पूर्णिया में उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहने का ट्रेंड रहा. केवल गया में इस साल अप्रैल में गया में केवल दो दिन 17 और 19 अप्रैल को क्रमश: 40.2 और 40 डिग्री सेल्सियस उच्चतम तापमान पहुंचा. वर्ष 2021 में 28 अप्रैल को पटना और गया में 24 अप्रैल को उच्चतम तापमान 42 डिग्री और भागलपुर में 28 अप्रैल को 42.6 डिग्री दर्ज किया गया. इस साल अप्रैल में पूर्णिया में पारा 40 से नीचे ही रहा. वर्ष 2022 अप्रैल में पटना का सबसे अधिक उच्चतम तापमान 26 अप्रैल को 43 डिग्री सेल्सियस , गया में 27 अप्रैल को 43.5 , भागलपुर में 25 अप्रैल को 42 और पूर्णिया में 40 डिग्री से नीचे रहने की लक्ष्मण रेखा लांघ कर उच्चतम पारा 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वर्ष 2023 अप्रैल का सर्वाधिक उच्चतम तापमान पटना 18 अप्रैल को 44.1 , गया में इसी दिन 43.5 , भागलपुर में 42.7 और पूर्णिया में 18 अप्रैल को ही 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा. यह तापमान सभी शहरों का इस माह के लिए चरम था.

सामान्य से अधिक तापमान का रहा है ट्रेंड

बात साफ है कि सामान्य तौर पर बिहार में 40 डिग्री या इससे अधिक तापमान अप्रैल के अंतिम हफ्ते के उत्तरार्ध में पहुंचता था. अब 12 से 14 अप्रैल तक पहुंच जाता है. इस बार राज्य में 40 डिग्री सेल्सियस पारा अप्रैल के पहले हफ्ते में पहुंचने की आशंका है. आंकड़े बताते हैं कि अभी तक अप्रैल में झुलसाने वाली गर्मी के क्लब में दक्षिण बिहार ही था. पिछले चार साल का ट्रेंड बताता है कि इस तरह की गर्मी उत्तरी बिहार में परेशान है. पूर्वी बिहार में उच्चतम तापमान में इजाफा सबसे चौंकाने वाला है. जहां औसत उच्चतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है.

वैशाली में 42 डिग्री के करीब पहुंचा उच्चतम तापमान

राज्य में वैशाली में पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. यह इस माह का सबसे अधिक तापमान है. रविवार को वैशाली में पारा 41.9 डिग्री सेल्सियस रहा . इसी के साथ राज्य में उच्चतम तापमान सामान्य से अधिक है. इसके अलावा शेखपुरा उच्चतम तापमान 39.4 , बक्सर में 39.7 और औरंगाबाद में उच्चतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. आइएमडी का पूर्वानुमान है कि इन जिलों में भी सोमवार को उच्चतम पारा 40 पार कर जायेगा. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक तापमान में अब अगले पांच दिन निरंतर वृद्धि होगी. संभव है कि इस बार लू का अहसास बहुत जल्दी हो.

विशेष तथ्य

वर्ष/अप्रैल – 40 डिग्री या इससे अधिक तापमान वाले दिनों की संख्या

2020/अप्रैल

पटना- एक भी दिन नहीं
गया- दो दिन
भागलपुर- नहीं
पूर्णिया- नहीं

2021/ अप्रैल

पटना -छह दिन
गया- 12 दिन
भागलपुर-नौ दिन
पूर्णिया- नहीं

2022/ अप्रैल

पटना – 13 दिन
गया- 23 दिन
भागलपुर- सात दिन
पूर्णिया- एक दिन

2023/ अप्रैल

पटना- नौ दिन
गया- नौ दिन
भागलपुर- सात दिन
पूर्णिया- पांच दिन

(नोट– वर्ष 2023 में इस महीने में 15 20 तारीख तक इसी माह का सर्वकालीन सबसे अधिक उच्चतम तापमान पहुंचा.)
पिछले चार साल में अप्रैल के औसत उच्चतम तापमान में कुछ इस प्रकार हुई वृद्धि सभी आंकड़े ( डिग्री सेल्सियस में
)

शहर – 2020 अप्रैल – अप्रैल 2023 – तुलनात्मक वृद्धि

पटना- 35.1 – 38.3 –तीन डिग्री से अधिक
गया- 35.9 -37.8- करीब दो डिग्री
भागलपुर- 34.3- 37.6- दो डिग्री से अधिक
पूर्णिया- 31.9-36.4- करीब पांच डिग्री

क्या कहते हैं जानकार

बिहार में पारा बढ़ने का पूर्वानुमान है. अगले कुछ दिनों में राज्य में उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर जायेगा. हमारा केंद्र समय पर चेतावनी जारी करेगा. केंद्र स्थिति पर नजर रखे हुए है. हालांकि मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.

सुनील थूल , निदेशक, आइएमडी पटना

Next Article

Exit mobile version