13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में हीट वेव का कहर, टूट रहा पिछले वर्षों का रिकार्ड

Bihar Weather: बिहार में हीट वेव की स्थिति कायम है. अगले तीन से चार दिनों तक मौसम में बदलाव की उम्मीद नहीं है. इस साल पछुआ के साथ साथ पुरवा हवा भी गर्म है. इसके कारण रात को भी लोगों को चैन नहीं मिल पा रहा है.

Bihar Weather: पटना. बिहार में हीट वेव की स्थिति कायम है. पछुआ के साथ साथ पुरवा हवा भी गर्म है. इसके कारण पूरे दिन तपीश के साथ ही रात को भी लोगों को चैन नहीं मिल पा रहा है. सोमवार को पछुआ हवा के कारण आग की तपीश महसूस की गई. शरीर के खुले अंगों पर आग जैसी गर्मी महसूस की गई. जिसे सहन करना मुश्किल हो रहा है. आठ बजे दिन में ही सूर्य की किरणों से आग की शोले पृथ्वी पर पड़ने शुरू हो रही है. सुबह आठ बजे ही कई जिलों का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. जिससे सुबह में ही असह्य गर्मी कायम हो रही है. गर्मी की वजह से आम जनजीवन के साथ ही पशु पक्षियों का जीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो गया है. जिसके कारण पक्षियों की मौत भी गर्मी के कारण होने लगे है. मौसम विभाग ने मंगलवार को पटना सहित दक्षिण बिहार के 14 जिलों में भीषण गर्मी का रेड और 5 जिलों में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तर बिहार के 5 जिलों में गर्म दिन रहने के आसार हैं. इसके साथ ही उत्तर-पूर्व भाग के जिलों में कुछ स्थानों पर गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

बक्सर और भोजपुर सबसे गर्म रहा

सोमवार को पटना सहित 20 शहर भीषण गर्मी और लू की चपेट में रहे. बिहार का सबसे गर्म जिला 45.9 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर और भोजपुर रहा. मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि 14 जून तक दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में लू चलने की आशंका है. खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई में लू चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और छपरा में गर्म दिन रहने के आसार हैं. सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार के एक-दो स्थानों पर गरज व चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने पटना, बक्सर, भोजपुर, बेगूसराय, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, शेखपुरा, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिहार में अभी भी अगले एक सप्ताह तक जिले वासियों को हीट वेव से राहत नहीं मिलेगी. इसको लेकर मौसम विभाग पटना ने अलर्ट जारी किया है. जारी अलर्ट के तहत 16 जून से गर्मी की स्थिति सामान्य होने की संभावना जताई गई है. वहीं इस बीच जिले में हीट वेव का कहर जारी रहेगा. जिससे लोगों की समस्याएं कम नहीं होगी. हीट वेव 10 से 14 तक विशेष रूप से जारी रहेगी. 15 एवं 16 जून से गर्मी की स्थिति सामान्य होने की संभावना जताया है.

टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड

छपरा जिले के तापमान में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री को पार कर गया. अभी राहत की उम्मीद नहीं है. सुबह सात बजे अधिकतम तापमान 41 डिग्री था. 10 बजते ही कड़ी धूप व लू का असर बढ़ने लगा. तापमान बढ़ते ही लोग बार-बार गूगल पर मौसम का अपडेट भी ले रहे हैं. गूगल द्वारा अधिकतम तापमान 43 डिग्री जरूर बताया जा रहा है, लेकिन 49 से 50 डिग्री तापमान होने का अनुभव लोग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि गत वर्ष से अधिक गर्मी इस बार जून महीने में पड़ रही है. यदि दो-तीन दिनों के अंदर बारिश नहीं होती है, तो जिले का तापमान 45 डिग्री को भी पार कर सकता है. इसके पहले वर्ष 2017 में जिले का अधिकतम तापमान 45 डिग्री हो गया था. ऐसे में इस बार की गर्मी को देखते हुए पिछले कुछ सालों के गर्मी के सभी रिकॉर्ड टूट सकते हैं.

Read: Bihar Weather: मॉनसून से पहले लू की चपेट में बिहार, 40 के करीब पहुंच पारा

10 बजे ही सड़कें हो जा रही सुनसान

बक्सर जिले में अत्यधिक गर्मी के कारण ही नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें दिन के 10 बजे ही वीरान हो गई. सोमवार को जिले में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार एवं न्युनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिले में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में विशेष अंतर नहीं होने के कारण रात को भी लोगों की परेशानी कायम है. घरों में चल रहे पंखे का हवा भी ठंडक देने की बजाय गर्मी का अहसास करा रहा है. पंखे के हवा से घरों मे लू का अहसास हो रहा है. वहीं बिजली की अनियमित ट्रीप होने से और भी स्थिति गंभीर हो रही है. रविवार को भीषण गर्मी के बाद भी रात को बिजली की ट्रीप होने से लोगों की परेशानी कायम रही. निजी स्कूलों में इस समय ग्रीष्मावकाश है. कॉलेज भी बंद हैं. ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों के साथ गर्मी की छुट्टी में बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन अब बढ़ती गर्मी के कारण घूमने की प्लानिंग रद्द हो रही है. लंबी दूरी की यात्रा करने से भी लोग परहेज कर रहे हैं.

आपदा विभाग ने गर्मी से बचाव का दिया है सुझाव

मौसम विभाग ने नागरिकों को उचित सावधानी एवं सुरक्षा उपाय बरतने तथा आपदा प्रबंधन द्वारा जारी निर्देशों का पानन करने की सलाह दिया है. हीट वेव की स्थिति के परिणामस्वरूप शारीरिक तनाव हो सकता है. जिसके परिणामस्वरूप मृत्यु भी हो सकती है. हीट वेव के दौरान प्रभाव को कम करने और हीट स्ट्रोक के कारण होने वाली गंभीर बीमारी या मृत्यु को रोकने के लिए विभाग ने कई उपायों को पालन करने का सुझाव दिया है. जिसे अपनाकर हीट वेव से अपना बचाव कर सकते है.

  • धूप में विशेष रूप से दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे के बीच बाहर जाने से बचें.
  • पर्याप्त पानी पिएं और जितनी बार संभव हो, भले ही प्यास न लगी हो.
  • हल्के, हल्के रंग के, ढीले और झरझरा सूती कपड़े पहनें. धूप में बाहर जाते समय सुरक्षात्मक चश्मे, छाता व टोपी, जूते या चप्पल का प्रयोग करें.
  • बाहर का तापमान अधिक होने पर श्रमसाध्य गतिविधियों से बचें. दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर काम करने से बचें. यात्रा के दौरान अपने साथ पानी जरूर रखें.
  • शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय से बचें, जो शरीर को निर्जलित करते हैं. उच्च प्रोटीन वाले भोजन से बचे और बासी भोजन न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें