Bihar weather: बिहार में आज भी झमाझम के आसार, इन जिलों में होगी भारी बारिश
Bihar weather: बिहार में मानसून की सक्रियता आगामी 48 घंटे बने रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि बारिश का दौर जुलाई के पूरे हफ्ते में जारी रहने के आसार हैं. सोमवार और मंगलवार को राज्य के सभी हिस्सों में अच्छी बारिश के आसार हैं.
Bihar weather: पटना. बिहार में पिछले करीब 48 घंटे से मानसून की सक्रियता की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया है. भीषण गर्मी से राहत मिली है. किसानों की खेती-बारी का काम काज शुरू हो गया है. बरसाती फुहारों से लोगों के तनमन में उत्साह भर दिया है. बिहार में मानसून की सक्रियता आगामी 48 घंटे बने रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि बारिश का दौर जुलाई के पूरे हफ्ते में जारी रहने के आसार हैं. सोमवार और मंगलवार को राज्य के सभी हिस्सों में अच्छी बारिश के आसार हैं. खासतौर पर हिमालय के तराई वाले इलाकों में अति भारी, दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पूर्व बिहार के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. शेष बिहार में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान है.
दो से चार डिग्री तक गिरा पारा
आइएमडी पटना ने अति भारी बारिश वाले जिलों मसलन पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल और अररिया में भारी बारिश होने की संभावना है. दक्षिण बिहार में कुछ एक जगहों पर भारी बारिश होने की बात कही गयी है. अगले 48 घंटे पारे में दो से चर डिग्री की और कमी आने के आसार हैं. पिछले 24 घंटे में लखीसराय के चानन में 240 मिलीमीटर, अरवल के कलेर में 160, गया के टेकारी में 140 और जहानाबाद, जमुई व जमुई के लक्ष्मीपुर में 120-120 मिलीमीटर बरसात हुई है. गया के बेलागंज, नवादा और पूर्वी चंपारण के एक जगह पर 110-110 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.
जून माह में महज 79 मिलीमीटर बारिश
इधर बिहार में जून माह में केवल 79 मिलीमीटर बारिश हुई है. यह सामान्य से 52% कम है. जून में हुई यह बारिश पिछले साल जून की तुलना में भी कम है. वर्ष 2023 जून में सामान्य से 49% कम 85 मिलीमीटर बारिश हुई है. इससे पहले 2022 के जून में 172 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गयी थी. मानसून की अच्छी-खासी सक्रियता के बाद भी राज्य में अररिया और किशनगंज में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हुई है, जबकि राज्य के शेष सभी जिलों में बरसात सामान्य से काफी कम रही है.
Also Read: Electricity In Bihar: नबीनगर सुपर थर्मल के विस्तार को मंजूरी, 800 मेगावाट की लगेंगी तीन नयी इकाइयां
रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम का रुख बदला
मुजफ्फरपुर में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. शनिवार की देर रात हुई बारिश के बाद सुबह के समय राहत की स्थिति थी. रविवार को दिन-भर आसमान में घने-काले बादल छाने से धूप खत्म हो गयी. दोपहर बाद से देर रात तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. लगातार चली तेज ठंडी हवाओं ने मौसम का रुख बदल दिया है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा. 24 घंटों में 35.2 मिमी बारिश हुई. मौसम के वरीय वैज्ञानिकों के अनुसार तीन जुलाई तक उत्तर बिहार के जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना जतायी गयी है.