Bihar weather: उत्तर बिहार में भारी बारिश, दक्षिणी में मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट
Bihar weather: बिहार में अभी बारिश जारी रहेगी. राज्य के उत्तरी हिस्से में अधिकतर जगहों पर भारी से अति भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, दक्षिण बिहार में मेघगर्जन और वज्रपात के आसार हैं. आइएमडी ने राज्य के दोनों हिस्सों के लिए अलग-अलग अलर्ट जारी किया है.
Bihar weather: पटना. बिहार के उत्तरी हिस्से में अधिकतर जगहों पर भारी से अति भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, दक्षिण बिहार में मेघगर्जन और वज्रपात के आसार हैं. आइएमडी ने राज्य के दोनों हिस्सों के लिए अलग-अलग अलर्ट जारी किया है. इधर बिहार में बारिश सामान्य की तरफ तेजी से बढ़ रही है. अभी तक पूरे राज्य में 162 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य से केवल 22 प्रतिशत कम है. आइएमडी पटना के अनुसार राज्य में ट्रफ लाइन गुजर रही है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी मौजूद है. लिहाजा व्यापक क्षेत्र में बारिश का दौर दस जुलाई तक जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश होने से किसानों के चहरे खिल गए हैं क्योंकि खेती बाड़ी की गतिविधि तेज हो गई है. धान की रोपनी को काफी गति मिली है. पांच जुलाई को सीवान, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, पूर्वी -पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया में अति भारी बारिश और शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर और सुपौल में भारी बारिश के आसार बताये जा रहे हैं. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में उच्चतम तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है. इसलिए लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बुधवार से गुरुवार की सुबह तक राज्य के करीब पंद्रह से अधिक स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है.
देर शाम हुई हल्की फुहार, आज भी रहेगी बारिश की आसार
शुक्रवार को राजधानी में आसमान में बादल छाये रहेंगे जिससे दिनभर गर्जन होने की संभावना है . वहीं राजधानी में दिनभर बारिश के आसार भी बने रहेंगे. गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सुबह में हल्की बारिश के बाद दोपहर में हल्की धूप भी खिली. गुरुवार को हल्की धूप हाेने के कारण राजधानीवासियों को गर्मी का एहसास नहीं हुआ. पूरे दिन मौसम सुहाना रहा. देर शाम पौने आठ बजे के करीब राजधानी में बारिश शुरू हो गयी. राजधानी में पूरे दिन 18 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलती रही जिसके कारण मौसम में 84 प्रतिशत नमी बनी रही. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में मानसून तेज रहेगा. जिससे प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार है. राजधानी में भी रुक-रुक के बारिश होने की संभावना है. महीने की शुरुआत में बारिश हाेने से किसानों को भी बड़ी राहत मिली है. जुलाई महीने में बारिश होने से खेतों में धान के बीज और अन्य फसलों को फायदा मिलेगा.
गया में पिछले 24 घंटे में 43 मिमी हुई बारिश
गया जिले में पिछले 24 घंटे में 43.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे से गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक 6.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी. सुबह से धूप खिली और फिर बढ़ी गर्मी ने लोगों को परेशानी में डाल दिया पर दोपहर बाद एक बजे से आसमान में काले-काले बादल घिर आये. दो बजे से करीब डेढ़ घंटे तक मूसलधार बारिश हुई. करीब 35.4 मिलीमीटर हुई बारिश से शहर की कई सड़कों पर जलजमाव हो गया. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक इस पूरे सप्ताह बारिश इसी तरह होते रहने की संभावना जतायी गयी है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
Also Read: Cricket in Bihar: राजगीर क्रिकेट स्टेडियम छह माह में होगा तैयार, इसी साल होंगे अंतरराष्ट्रीय मैच
कहीं मॉनसून की बारिश बनी आफत, तो कहीं राहत
गोपालगंज में मॉनसून गुरुवार को भी सक्रिय रहा. सुबह से काले-काले बदरा उमड़ते-घुमड़ते रहे. जहां बादल जम रहे थे वहीं जमकर बरसे. सुबह 10:20 बजते ही शहर में बादलों ने बरसना शुरू कर दिया. जिले भर में कहीं न कहीं बारिश हुए. 9.87 मिमी बारिश दर्ज की गयी. शहर से लेकर गांव तक बारिश हुई. गांव में अधिक बारिश हुई, इससे मौसम खुशनुमा हो गया. जुलाई माह की शुरुआत से ही मौसम ने करवट ली है. सुबह से लेकर शाम तक बादल छाये रहने के साथ ही हवा में भी नमी बढ़ गयी है. गुरुवार की दोपहर से मौसम अचानक बदला. गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश हुई. जुलाई में 173.80 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. जुलाई में सामान्य वर्षानुपात 314.10 मिमी है. मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून अब सक्रिय हो गया है. ऐसे में इस सप्ताह अच्छी बारिश के आसार हैं. ऑरेंज अर्लट जारी किया है कि इस सप्ताह मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार हैं.