17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में गर्म हवा ने बढ़ायी बेचैनी, अगले पांच दिनों तक लू का अलर्ट

Bihar Weather: बिहार का मौसम में आज से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. एक दर्जन से अधिक शहरों में लू चलेगी और अगले पांच दिनों तक पारा चढ़ने की आशंका है. ऐसे में कुछ शहरों का तापमान 48 उिग्री तक पहुंच सकता है.

Bihar Weather: पटना. बिहार के करीब 14 जिलों में लू (हीटवेव) चल रही है. पटना का अधिकतम पारा भी पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी चंपारण सहित 14 जिले हीटवेव की चपेट में रहे. 14 जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया. रडार या उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार बिहार में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम पारा और चढ़ेगा. इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.

29 शहरों का पारा चढ़ा, चली गर्म पछुआ हवा

मंगलवार को राजधानी सहित 29 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई. किशनगंज और खगड़िया के अधिकतम तापमान में गिरावट आई. इस दौरान राजधानी सहित प्रदेश में लगभग 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म पछुआ हवा चल रही थी. प्रदेश का सबसे गर्म जिला 42 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा रहा. पटना के अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. राजधानी का अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पटना 40, गया 40.4, बाल्मीकि नगर 40.6, डेहरी 40.6, मधुबनी 40.9, मोतिहारी 41.2, शेखपुरा 42, जमुई 40.5, भोजपुर 40.9, औरंगाबाद 41.3, खगड़िया 40.4, बांका 40.7, नवादा 40.9 और जीरादेई का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम के गर्म तेवर, दिन का पारा 38 डिग्री

मुजफ्फरपुर में चिलचिलाती धूप के साथ गर्मी चरम पर पहुंच गयी है. दिन का पारा रिकॉर्ड 38 डिग्री के पार पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार अभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. विभाग की ओर से अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया गया है, इस अवधि में 21 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री के बीच रहने की संभावना जतायी गयी है. इस वजह से दोपहर के समय लू चलने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. उत्तर बिहार के जिलों में मौसम सूखा रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. दूसरी ओर दिन के समय झुलसाने वाली गर्मी के साथ तेज गर्म हवा के झोंके से लोग परेशान रहे. रिकॉर्ड के तहत हवा की औसत गति 14.3 किमी. प्रति घंटा दर्ज की गयी. आने वाले दिनों में औसत 12 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलने की संभावना है.

40 डिग्री पर पहुंचेगा तापमान, दोपहर में लू चलने की संभावना

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के 21 अप्रैल तक के मौसम पूर्वानुमान में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान साफ रह सकता है. मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके चलते दोपहर में लू की स्थिति बन सकती है. न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है.

इस वर्ष पहली बार 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, संभल कर रहें

भागलपुर जिले के मौसम में मंगलवार को तेजी से बदलाव हुआ. गर्म पछिया हवा चलने से इस वर्ष पहली बार दोपहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा. अधिकतम तापमान दो अंक चढ़कर 40.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रहा. दिन भर गर्म हवा चलने से सड़क पर चल रहे लोगों का गला सूखता रहा. गला तर करने के लिए लोग दिनभर पानी, जूस, कोल्ड ड्रिंक्स पीते रहे. वहीं घरों की छत गर्म होने से पंखे से गर्म हवा चलती रही. धूप में रखी टंकियों का पानी भी गर्म हो गया. तेज धूप व गर्म हवा से बचने के लिए राहगीरों को छाता व गमछा का सहारा लेना पड़ा. अब दोपहर में घर से बाहर निकलने से पहले लोग सावधानी बरतें.

18 अप्रैल से तापमान और बढ़ेगा

17 से 20 अप्रैल के बीच भागलपुर में तापमान में वृद्धि बनी रहेगी. 18 अप्रैल से तापमान में और वृद्धि होगी. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. अभी बारिश की संभावना नहीं है. गर्म पछिया हवा चलती रहेगी. इसकी अधिकतम गति पांच किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि किसान अपने खेत में लगी सब्जियों व मक्का में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें. अभी मूंग या उड़द की बुआई कर सकते हैं.

Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद

सारण का तापमान पहुंचा 41 डिग्री पहुंचा

छपरा में तापमान में लगातार बढ़ोतरी से लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. मंगलवार को दिन भर गर्म हवा चलने के कारण घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया. पारा 41 डिग्री को पार कर गया. सुबह सात बजे से ही कड़ी धूप निकल जा रही है. वहीं 10 बजे के बाद लू चलने के कारण आम दिनचर्या काफी प्रभावित हुई है. गर्मी ने दैनिक गतिविधियों पर भी असर डाला है. लोगों का कहना है कि अभी अप्रैल माह में ही इस प्रकार की गर्मी पड़ रही है. तो आने वाले मई-जून में तो परेशानी और अधिक बढ़ जायेगी. गर्मी बढ़ते ही शहर के कई इलाकों में बिजली की कटौती भी शुरू हो गयी है. जिस कारण भी लोगों को कई प्रकार की दिक्कत आ रही है. शहर के मौना निवासी ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. पहले अप्रैल माह में सुबह के समय इतनी कड़ी धूप नहीं रहती थी. लेकिन बीते दो-तीन सालों में मार्च से ही गर्मी चरम पर पहुंच जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें