Bihar Weather झारखंड से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन के प्रभाव से बिहार में झमाझम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार 27 सितंबर को भी राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना है. सीतामढ़ी ,शिवहर,पश्चिमी चंपारण,पूर्वी चंपारण, गोपालगंज मधुबनी, मुजफ्फरपुर,दरभंगा,सीवान,सारण, बक्सर,भोजपुर, जमुई और बांका में कुछ स्थानों पर भारी और भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका है. आइएमडी ने इसको लेकर औरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है.
इस तरह 25 से 26 सितंबर के बीच राज्य में औसतन 12 मिलीमीटर बारिश हुई है.मधेपुरा, कटिहार, बांका,पूर्णिया और अररिया में कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है. बरसात का यह दौर 28 सितंबर तक जारी रहने का पूर्वानुमान है. राज्य में अभी तक 701 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है. हालांकि अभी भी यह बारिश सामान्य से 28 प्रतिशत कम है.
ये भी पढ़ें.. Bihar Weather: बिहार में बदलने वाला है मौसम, फिर बरसेंगे झूमकर बादल, आइएमडी ने शेयर किया बड़ा अपडेट
फिलहाल बुधवार से गुरुवार तक रिमझिम बारिश होने की वजह से राज्य के अधिकतर जगहों पर अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गयी है. आइएमडी की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार से दोपहर की सुबह तक केवल तीन जिले गोपालगंज,पूर्वी चंपारण और अरवल ही ऐसे रहे, जहां बारिश नहीं हुई. शेष सभी 35 जिलों में छिटपुट से लेकर भारी बारिश दर्ज की गयी है.इधर देश में गुजरात और राजस्थान के कई इलाकों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो गयी है. राज्य में मानसून की वापसी आठ से दस सितंबर के बीच संभावित है.