14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में इस दिन दस्तक देगी गुलाबी ठंड, जानें कब होगी मानसून की विदाई

Bihar Weather : दुर्गा पूजा समाप्ति के साथ ही बिहार में अब बारिश का दौर खत्म होता दिख रहा है. अगले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग (IMD) ने वर्षा को लेकर अलर्ट जार नहीं किया है. अपडेट में बताया गया कि जल्द ही बिहार में गुलाबी ठंड दस्तक देने वाली है.

Bihar Weather: मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में अब बारिश का दौर ख़त्म होने वाला है. विजयादशमी के दिन राज्य से मानसून की विदाई हो रही है. इस वर्ष बारिश ने राज्य में जमकर तबाही मचाई. सैकड़ों तटबंध टूटे, घर बह गए, गाँव टापू में तब्दील हो गए. कईयों की जान चली गई. मौसम की बेरुखी के कारण अक्टूबर महीने में भी लोग गर्मी से परेशान हैं. आज पटना में बादलों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस वजह से मौसम कुछ सुहाना हुआ और कुछ ठंडक आई. अब राज्य के मौसम को लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी में क्या बताया

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानमान में बताया कि 18 अक्टूबर को एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 6 दिनों तक बिहार के उत्तरी और दक्षिणी भाग में मौसम शुष्क रह सकता है, यानि कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं. जिन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है उनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, भागलपुर, जमुई, मुंगेर और बांका का नाम शामिल है.

Gulabi Thand News
Bihar weather: बिहार में इस दिन दस्तक देगी गुलाबी ठंड, जानें कब होगी मानसून की विदाई 2

जानें बिहार में कब आ रही गुलाबी ठंड

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आने वाले दिनों में रात का तापमान थोड़ा-थोड़ा कम होता जाएगा. दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी जरुर हो सकती है. लोग उमस से परेशान हो सकते हैं. कुछ दिनों में राज्य के पछुआ हवा की एंट्री हो रही है. इस वजह से ठंड के मौसम आने का माहौल बन रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दिवाली और छठ महापर्व के करीब ठंड की शुरुआत हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: Road Accident: कोहराम! एक साथ एक घर से उठीं दो अर्थी, नाती की मौत की खबर सुनते ही नानी की भी चली गई जान

PM Internship Yojana 2024: पीएम इंटर्नशिप योजना का रजिस्ट्रेशन से शुरू,बिहार के लाखों युवा होंगे लाभांवित, जानें कैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें