Bihar Weather: पटना, गया समेत बिहार के 20 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट, जानें दिवाली के बाद कैसा रहेगा मौसम

Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आइएमडी के मुताबिक पुरवा हवा चलने के कारण हल्की वर्षा हो सकती है और तापमान में गिरावट के आसार हैं.

By Paritosh Shahi | October 29, 2024 12:01 PM
an image

Bihar Weather: मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान दाना का असर बिहार में दिवाली तक रहेगा. राज्य के कई जिलों में फ़िलहाल पुरवा हवा चल रही है और इस वजह से हल्की बारिश भी हो रही है. आइएमडी पटना ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बताया कि बिहार में अगले 24 घंटे के दौरान राजधानी पटना सहित दक्षिणी व उत्तरी हिस्सों के 20 जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा व बूंदाबांदी की संभावना है. जिन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है उनमें पटना, बेगूसराय, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, समस्तीपुर, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, खगड़िया, दरभंगा, छपरा, बक्सर, मधुबनी समेत कई जिलों के नाम शामिल हैं. मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. इस दौरान प्रदेश का अधिकतम तापमान 31-33 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 21-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद जताई गई है.

बिहार में चलेगी पुरवा हवा

आइएमडी पटना के अनुसार फ़िलहाल ओडिशा में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस वजह से प्रदेश में पुरवा हवा चल रही है. अपने अनुमान में मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.

कौन जिला रहा सबसे गर्म

मौसम विभाग द्वारा 7 ज़िलों का बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. बताया गया कि पिछले 24 घंटे के दौरान सीतामढ़ी और बेगूसराय सबसे गर्म जिला रहा. अपने पूर्वानुमान में आइएमडी ने बताया कि दिवाली के बाद बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. तापमान में गिरवाट दर्ज की जाएगी और ठिठुरन बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें: Accident: साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर बिहारी युवक की मौत, छठ पर्व मनाने आ रहा था घर

Patna Metro निर्माण हादसे पर सीएम नीतीश ने जताया दुःख, दिए जांच के आदेश

Exit mobile version