Bihar Weather: बिहार में 23 अक्टूबर से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, राज्य के अधिकांश हिस्सों में IMD का अलर्ट
Bihar Weather: बिहार में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से न केवल तेज गति से हवा चलेगी, बल्कि राज्य के कुछ एक हिस्से में बरसात भी संभव है.
Bihar Weather: बिहार के दक्षिणी हिस्से में 23 से 26 अक्तूबर के बीच झोंके के साथ हवा तेज गति के साथ चलेगी. इस दौरान हवा की गति 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. साथ ही राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश का भी पूर्वानुमान है. आएमडी पटना के आधिकारिक पूर्वानुमान के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के इलाके में कई मौसमी परिवर्तन हो रहे हैं. खास तौर पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बन रही है.
पूर्वानुमान में क्या बताया
आएमडी पटना ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से न केवल तेज गति से हवा चलेगी, बल्कि राज्य के कुछ एक हिस्से में बरसात भी संभव है. पूर्वानुमान के अनुसार 23 अक्तूबर से उत्तर-पूर्व बिहार, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार में हल्की बारिश की संभावना है. जबकि 24 और 26 अक्तूबर को पूरे राज्य में छिटपुट बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
आइएमडी के अनुसार पोस्ट माॅनसून में बिहार में अभी तक 11 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 80 प्रतिशत कम है. इधर, पिछले 24 घंटे में किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, सुपौल और सीतामढ़ी में छिटपुट से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गयी है.
इसे भी पढ़ें: PM Modi ने दरभंगा एअरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का किया शिलान्यास, 912 करोड़ की लागत से बनेगा
Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में बढ़ा AQI, IMD ने बताया अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल