Bihar Weather: बिहार में इस दिन से फिर होगी बारिश, IMD ने शेयर किया कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Bihar Weather बिहार में औसत उच्चतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. राज्य में सबसे कम न्यूनतम पांच डिग्री डेहरी में दर्ज किया गया है.

By RajeshKumar Ojha | January 11, 2025 10:06 AM

Bihar Weather बिहार में मौसमी परिदृश्य पर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शुरू हो गया है. इसके असर से अगले कुछ एक दिन के लिए ठंड से कुछ राहत महसूस हो सकती है. दरअसल आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में आगामी तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो-चार डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने के आसार हैं. वहीं शनिवार को राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व हिस्सों की अधिकांश जगह पर सुबह के समय घना कोहरा और शेष बिहार में सुबह के समय हल्का या मध्यम कोहरा छाये रहने की संभावना है.

इस दिन से होगी झमाझम बारिश

आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार 12 जनवरी को राज्य के दक्षिण-पश्चिम के प्रमुख क्षेत्रों मसलन बक्सर,भोजपुर, रोहतास, भभुआ,औरंगाबाद और अरवल में कुछ एक स्थानों पर हल्की बरसात होने की संभावना है. इधर पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के उच्चतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गयी है. राज्य का औसत उच्चतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. राज्य में सबसे कम न्यूनतम पांच डिग्री डेहरी में दर्ज किया गया है. इसके अलावा जमुई में 5.3 डिग्री सेल्सियस , पूसा में 5.4 , बांका में 5.7 राजगीर और वैशाली में 6.8, बक्सर में 7.2 और मोतिहारी में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें.. BPSC Protest: प्रशांत किशोर को बीपीएससी ने जारी किया कानूनी नोटिस, इतने दिनों में मांगा जवाब

Next Article

Exit mobile version