Kal Ka Mausam: सावन की फुहार के बीच मनेगा आजादी का पर्व, जानें कैसा रहेगा गुरुवार को पटना का मौसम
Bihar Weather: मौसम विभाग के ठनके को लेकर भी लोगों को आगाह किया है. गुरुवार को बारिश के दौरान बड़े पैमाने पर ठनका गिरने की आशंका है. इन जिलों में गोपालगंज, सिवान, बक्सर, कैमूर और रोहतास शामिल हैं.
Bihar Weather: पटना. बिहार में सावन की फुहार के बीच आजादी का पर्व मनाया जायेगा. गुरुवार की सुबह पटना समेत कई शहरों में बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी गुरुवार को उत्तरी बिहार के अधिकतर स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है, जबकि दक्षिण बिहार के कुछ एक जगहों पर बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग के ठनके को लेकर भी लोगों को आगाह किया है. गुरुवार को बारिश के दौरान बड़े पैमाने पर ठनका गिरने की आशंका है. इन जिलों में गोपालगंज, सिवान, बक्सर, कैमूर और रोहतास शामिल हैं.
15 अगस्त की सुबह होगी बारिश
पटना और आसपास के क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना बनी है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राजधानी पटना में स्वतंत्रता दिवस के दिन गुरुवार के पहले पहर में भी हल्की बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मध्य प्रदेश के ऊपर बना साइक्लोनिक सिस्टम अब राजस्थान की तरफ आगे बढ़ रहा है. इसके अलावा मानसूनी टर्फ लाइन राजस्थान, यूपी, दक्षिणी बिहार होते हुए बंगाल की तरफ जा रहा है. इससे उत्तरी और दक्षिणी बिहार में बारिश होने की संभावना बनी है.
Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट
अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश के आसार
मुजफ्फरपुर में काले घने बादलों के साथ झमाझम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश होती रहेगी. विभाग ने 18 अगस्त तक का पूर्वानुमान जारी किया है. शहर अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा. दूसरी ओर अगले पांच दिनों में 34 डिग्री के आसपास ही अधिकतम तापमान रहने की संभावना है. दो दिनों तक पुरवा व उसके बाद पछुआ हवा चलेगी.