Kal Ka Mausam: बदलने वाला है बिहार का मौसम, इन जिलों में धूप की उम्मीद नहीं

Bihar weather : बिहार में कड़ाके की ठंड का कहर लगातार जारी है, जिससे आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बढ़ती ठंड ने लोगों की परेशानियों को भी बढ़ा दिया है.

By Ashish Jha | January 10, 2025 2:31 PM

Bihar weather : पटना. बिहार का मौसम बदलनेवाला है. तीन से आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही उत्तरी-पछुआ हवा ने पूरे बिहार को ठिठुरा दिया है. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है, जिससे बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ा रहा. इसके साथ हुए बिहार में कोहरे की मार जारी है. कोहरे की वजह से सड़क पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगी है. रेल और विमान सेवा भी बाधित हो रही है. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि शनिवार से बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे.

कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार बिहार का मौसम अभी राहत नहीं देने वाला है. आइएमडी के आधिकारिक पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार में अभी अगले कई दिनों तक कोहरे की मार दिखेग. अगले 48 घंटे तक रात का तापमान गिरेगा. न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखी जाएगी, जिससे कनकनी वाली ठंड लोग महसूस करेंगे. अभी अगले कुछ दिनों तक सर्द पछुआ हवा की मार जारी रहेगी. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के द्वारा शनिवार को बिहार के उत्तरी और दक्षिण पूर्व भागों के अधिसंख्य भागों में घना कोहरा छाए रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी पटना सहित आसपास के इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.

हल्की वर्षा की संभावना

बिहार के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान पटना समेत राज्य के 28 जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पटना के न्यूनतम तापमान में 4.3 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, 6.4 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ समस्तीपुर (पूसा) का न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 11 जनवरी को बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा की भी संभावना है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में पछुआ हवा का कहर जारी, कई जिलों में कोहरे का येलो-अलर्ट

Next Article

Exit mobile version