Bihar Weather : बिहार में मॉनसून का छोटा ‘रीचार्ज’, शनिवार को होगी सावन की बम बम बारिश

Bihar Weather : अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण पूर्व बिहार की अनेक जगहों और शेष बिहार के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना है.

By Ashish Jha | August 2, 2024 3:00 PM
an image

Bihar Weather : पटना. बिहार में मॉनसून 2024 का छोटा रीचार्ज हो चुका है. अगले एक सप्ताह तक मॉनसून रीचार्ज रहेगा. शनिवार (kal ka mausam) को राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में बादल छाये रहेंगे. कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण पूर्व बिहार की अनेक जगहों और शेष बिहार के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. पटना से पूर्णिया, आरा, रोहतास और बक्सर तक माहौल बमबम है. मॉनसून ने रीचार्ज होते ही सबसे पहले धान के कटोरे रोहतास को चुना. सबसे ज्यादा खुश किसान हैं, क्योंकि ये बात सच है कि आप बोरिंग के पानी से धान को कितना भी पानी क्यों न दे दें, फसल के लिए ‘अमृत’ तो आसमान से ही आता है.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

रोहतास में मेहरबान हुआ मॉनसून

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार ‘मॉनसून की अक्षीय रेखा श्रीगंगानगर, रोहतक, हरदोई, वाराणसी, डेहरी, बांकुरा से गुजर रही है. साथ ही एक द्रोणी रेखा गंगीय पश्चिम बंगाल के पास बने चक्रवातीय परिसंचरण से लेकर उत्तर पूर्व बिहार से होकर दक्षिण बांग्लादेश तक गुजर रही है. इन मौसमी घटकों के प्रभाव से बिहार में अगले 5 दिनों तक मॉनसून सक्रिय रहेगा. इसीलिए इसकी रेखा डेहरी (रोहतास) से होते हुए ही गुजर रही है. मौसम विभाग ने इसी बीच अगस्त में बारिश को लेकर अपडेट भी जारी किया है. इसमें कुछ जिलों के लिए बहुत ही गुड न्यूज है.

पटना से पूर्णिया तक के मौसम का हाल

3 अगस्त 2024 के दिन उत्तर पूर्व बिहार के लिए बड़ा पूर्वानुमान है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र से जारी अपडेट के अनुसार शनिवार के दिन अररिया, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया की अधिकांश जगहों पर बारिश हो सकती है. पटना, गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय में अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं.

Exit mobile version