पटना : राज्यपाल फागू चौहान ने बिहार के विभिन्न जिलों में वज्रपात से 83 लोगों की हुई मृत्यु पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है. राज्यपाल ने कहा है कि वज्रपात की वजह से राज्य के विभिन्न जिलों में हुई लोगों की मृत्यु एक बेहद दुखदायी खबर है, जिससे मैं अत्यंत दुखी हूं. राज्यपाल ने वज्रपात की वजह आज मरे लोगों की आत्मा को चिरशांति तथा उनके पारिवारिक सदस्यों को धैर्य धारण की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
सूबे के 23 जिलों में वज्रपात की वजह से 83 लोगों की मौत हो गयी. इस घटना पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, सांसद विवेक ठाकुर समेत अन्य नेताओं ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.
राज्य के 23 जिलों में वज्रपात की वजह से 83 लोगों की मौत हो गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. सीएम ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का पालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
– गोपालगंज में 13
– पूर्वी चंपारण में पांच
– सीवान में छह
– दरभंगा में पांच
– बांका में पांच
– भागलपुर में छह
– खगड़िया में तीन
– मधुबनी में आठ
– पश्चिम चंपारण में दो
– समस्तीपुर में एक
– शिवहर में एक
– किशनगंज में दो
– सारण में एक
– जहानाबाद में दो
– सीतामढ़ी में एक
– जमुई में दो
– नवादा में आठ
– पूर्णिया में दो
– सुपौल में दो
– औरंगाबाद में तीन
– बक्सर में दो
– मधेपुरा में एक
– कैमूर में दो लोगों की मौत हो गयी है.
Also Read: CoronaVirus Bihar Update : पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव