19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar weather: प्रचंड गर्मी और तेज धूप से किसान परेशान, फसल सूखने के कगार पर

Bihar weather प्रचंड उमस भरी गर्मी से किसानों के फसल गन्ना व धान की पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है. किसानों का गन्ना फसल सूखने के कगार पर है. वही धान फसल का बिचड़ा समेत रोपनी भी नहीं हो पाया है.

Bihar weather बिहार के अधिकांश हिस्सों में उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. शनिवार और रविवार को को प्रदेश के बांका, बेतिया, लखीसराय और बगहा में झमाझम बारिश हुई. वहीं,आज भी प्रदेश के 12 जिलों में बारिश होने की संभावना है.लेकिन, प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों को अभी भी बारिश के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. इन क्षेत्रों में भीष्ण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सोमवार को भी उमस से इन लोगों को राहत नहीं मिली. पंखा बंद होने पर पसीना से लोग बेचैन हो जा रहे. मौसम का मिजाज लोगों को बीमार बना रहा. तापमान भले ही 37 डिग्री रहा, लेकिन हीट इंडेक्स 40 डिग्री जैसी गर्मी का अहसास कराया, जिसके कारण लोग परेशान होते रहे. चलिए अब मैं आपको उन लोगों से मिलाती हूं जो पटना में 40 डिग्री तापमान में अपनी रोजी रोटी के लिए सड़क किनारे खड़े हैं.

Bihar weather किसानों के फसलों पर पड़ा बुरा प्रभाव

बगहा में तो एक सप्ताह से प्रचंड उमस भरी गर्मी से किसानों के फसल गन्ना व धान की पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. किसानों का गन्ना फसल सूखने के कगार पर वही धान फसल बिचड़ा समेत रोपनी हो रहा प्रभावित तो दूसरी ओर आम लोग परेशान हैं. सुबह से शाम उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान रह रहे है. ज्यों ज्यों दिन चढ़ता गया तापमान बढ़ता गया. दोपहर दो बजे तक बगहा शहर में तापमान 42 के पार पहुंच जा रहा हैं. जिससे लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं. सुबह से शाम तक एक समान गर्मी उमस बना रहने से लोग अपने को घर से निकलने से परहेज कर रहे है .

Bihar weather बाजारों में सन्नाटा

जिस कारण दिन में बाजारों में अपेक्षाकृत चहल-पहल काफी कम दिखी. जिससे बाजार में सन्नाटा छाया रह रहा. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी अब परेशानी बढ़ाने लगी है. शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में खुला रहने से अभी बहुत राहत है, आसपास स्थित किसी बड़े छायादार पेड़ पौधे के नीचे दर्जनों की संख्या में जुटकर लोग गर्मी से राहत पा लेते हैं .शहर में हालत यह है कि व्यक्ति घर में हो या दुकान में राहत कहीं भी नहीं है. गर्म हवा निकल रही है. गर्मी के कारण सबसे अधिक परेशानी स्कूलों बच्चों को हुई जो दोपहर 1:00 बजे घर को लौटे ऐसे में भूख प्यास से बच्चे पूरी तरह से थक चुके थे मौसम के बिगड़ते रूप को देखते हुए चिकित्सकों का तेरा लोगों से घर में रहने की ही चेतावनी दी जा रही है.अनावश्यक घर से निकलने में परहेज करने की सलाह दी जा रही है.बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ.केबीएन सिंह ने बताया कि इस धूप में बचाव बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़े..

Bihar weather: बिहार के औरंगाबाद में झमाझम बारिश, किसानों के खिले चेहरे…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें