लाइव अपडेट
बिहार में अभी मानसून सक्रिय
पटना : बिहार में मानसून अभी सक्रिय स्थिति में है. मानसून की ट्रफ लाइन उत्तरी बिहार होते हुए नेपाल तक जा रहा है. इस कारण नेपाल से सटे जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से व्यक्त की गयी है. सुपौल, चंपारण के जिले, मधुबनी, सीतामढ़ी आदि क्षेत्रों में बिजली गिरने की संभावना भी व्यक्त की गयी है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तराई क्षेत्रों के अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पटना व आसपास के जिलों में दिन में एक दो बार हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना प्रमंडल के जिलों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि होगी. इससे लोगों को उमस का सामना करना पड़ा सकता है.
ढाई लाख के पार पहुंचा कोसी नदी का डिस्चार्ज, बढ़ी मुसीबत
कोसी के जल अधिग्रहण क्षेत्र में विगत तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कोसी नदी उफान पर है. नदी के जलस्राव में लगातार वृद्धि हो रही है. बीते 24 घंटों के अंदर कोसी नदी के डिस्चार्ज में करीब 01 लाख क्यूसेक की वृद्धि दर्ज की गयी है. मालूम हो कि गुरुवार को कोसी नदी का डिस्चार्ज करीब डेढ़ लाख क्यूसेक दर्ज किया गया था. जबकि शुक्रवार की शाम 06 बजे वीरपुर बराज पर कोसी का डिस्चार्ज 02 लाख 52 हजार 935 क्यूसेक दर्ज किया गया. वहीं नेपाल स्थित बराह क्षेत्र में भी नदी का जलस्राव 02 लाख 34 हजार 750 क्यूसेक अंकित किया गया.
नेपाल के तराई क्षेत्र में भारी बारिश से बिहार में दहशत
नेपाल की तराई क्षेत्र सहित क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश से कोसी नदी कमला, भूतही बलान नदी एवं गेहुमा नदी के जलस्तर में शुक्रवार को वृद्धि देखी गयी. जलस्तर में वृद्धि होने के साथ ही कोसी नदी के बाढ़ का पानी कोसी दियारा क्षेत्र के गांवों के निचले इलाके एवं बघारों में फैलने लगा है.
कोसी व कमला समेत कई नदियां उफनायीं
नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र और उत्तर बिहार में हो रही बारिश से बागमती, लालबकेया, कोसी, कमला जैसी नदियों का जलस्तर तेजी बढ़ाने लगा है. इससे कई इलाकों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पूर्वी चंपारण के पताही में बागमती और लालबकेया का पानी शिवहर-मोतिहारी पथ पर चार फीट बह रहा है. बाढ़ का पानी पताही प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में फैल गया है.
इन जिलों में हुई बारिश
शुक्रवार को आरा, बक्सर, गोपालगंज, सीवान, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया , समस्तीपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. मानसून ट्रफ के पटना और भागलपुर से गुजरने की वजह से इसका असर पटना के मौसम पर भी पड़ा.
पटना में पिछले एक हफ्ते से हो रही है रुक-रुक कर बारिश
बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को रुक-रुक कर हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम तो सुहाना हुआ, लेकिन निचले इलाके में जलजमाव से परेशानी हुयी. कल सुबह लगभग 10 बजे तेज बारिश हुई. जबकि, शाम में भी हुई बारिश से मौसम का तापमान ठीक रहा. इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे मुख्य इलाके में तो पानी जमा होने की समस्या नहीं है. लेकिन, निचले इलाके के गली मुहल्लों में पानी जमा रहा. सोमवार को हुई बारिश से ऐसे इलाकों में पानी और जमा हो गया. इससे लोगों को आने जाने में परेशानी हुयी.
आज भी भारी बारिश के आसार
बिहार के मध्य और उत्तरी भाग में पूर्वानुमान के मुताबिक मध्यम से भारी की स्थिति शुरू हो गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य के उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी भाग में एक दो जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसियों के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर जल संसाधन विभाग ने 12 जुलाई तक बागमती बेसिन में भारी बारिश की सूचना दी है.