Bihar Weather Updates : पटना में रुक-रुक कर बारिश होने से गर्मी से मिली राहत, निचले इलाके में जलजमाव से बढ़ी परेशानी
Bihar Weather Alert, forecast, IMD report, News LIVE Updates : करीब दो दशक बाद बिहार में मॉनसून (Monsoon) बेहद सक्रिय अवस्था में है. बिहार में आज भी ठनका गिरने और भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. बिहार से ट्रफ लाइन फिलहाल शिफ्ट हो गयी है. हालांकि, सामान्य से अच्छी बारिश अगले 48 घंटे जारी रहेगी. मौसम विभाग ने इसके लेकर पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में जुलाई तक मॉनसूनी बारिश जारी रहेगी. मॉनसून अब भी पूरी तरह सक्रिय है. रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और वज्रपात हुई. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी है.
मुख्य बातें
Bihar Weather Alert, forecast, IMD report, News LIVE Updates : करीब दो दशक बाद बिहार में मॉनसून (Monsoon) बेहद सक्रिय अवस्था में है. बिहार में आज भी ठनका गिरने और भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. बिहार से ट्रफ लाइन फिलहाल शिफ्ट हो गयी है. हालांकि, सामान्य से अच्छी बारिश अगले 48 घंटे जारी रहेगी. मौसम विभाग ने इसके लेकर पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में जुलाई तक मॉनसूनी बारिश जारी रहेगी. मॉनसून अब भी पूरी तरह सक्रिय है. रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और वज्रपात हुई. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी है.
लाइव अपडेट
पटना में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश
बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को रुक-रुक कर हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम तो सुहाना हुआ, लेकिन निचले इलाके में जलजमाव से परेशानी हुयी. सुबह लगभग 10 बजे तेज बारिश हुई. जबकि, शाम में भी हुई बारिश से मौसम का तापमान ठीक रहा. इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे मुख्य इलाके में तो पानी जमा होने की समस्या नहीं है. लेकिन, निचले इलाके के गली मुहल्लों में पानी जमा रहा. सोमवार को हुई बारिश से ऐसे इलाकों में पानी और जमा हो गया. इससे लोगों को आने जाने में परेशानी हुयी.
बारिश से निचले इलाके कंकड़बाग, राजबंशी नगर, इंद्रपुरी ,राजीव नगर, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, नेहरू नगर, बस स्टैंड के आसपास के इलाके, न्यू बंगाली टोला, इंदिरा नगर, राम कृष्णा नगर, न्यू बाईपास के दक्षिण के इलाके सहित आसपास के क्षेत्रों में पानी सड़कों पर से जमा हुआ. सड़कों पर पानी देर रात तक जमा रहा. इससे लोगों को कठिनाई हो रही है.बस स्टैंड में पानी जमा होने व कीचड़ से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
बिहार में अलर्ट
मौसम विभाग ने भारी बारिश और वज्रपात की संभावनाओं को देखते हुए पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग की मानें तो राज्य में जुलाई तक मॉनसूनी बारिश का अनुमान है. गौरतलब है कि रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात (thunderstorm) हुई थी. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले दो दिनों तक राजधानी और आसपास के हिस्सों में हल्की व तेज बारिश और वज्रपात हो सकती है.
दक्षिण और पश्चिमी बिहार में बारिश के आसार
दक्षिण और पश्चिमी बिहार में आज में भारी बारिश के आसार है. दरअसल बिहार से ट्रफ लाइन फिलहाल शिफ्ट हो गयी है. हालांकि, सामान्य से अच्छी बारिश अगले 48 घंटे जारी रहेगी. साथ ही पूर्वी यूपी और झारखंड से सटे बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. राज्य के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.
प्रदेश में हुई सामान्य से 62 फीसदी अधिक बारिश
प्रदेश में सबसे ज्यादा भारी बारिश पूर्वी चंपारण के कस्सरिया में 255 और लालबगिया घाट में 107 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.इसके अलावा सारण स्थित महरुआ में 93.7, जलालपुर में 82.4, पूर्वी चंपारण स्थित पठाई में 75.6, मुजफ्फरपुर रेवा घाट में 74.8 पटना महानगर में 72, भोजपुर स्थित कोइलवर में 68 और गोपालगंज में 66 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. प्रदेश में अब तक 360 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. इस तरह प्रदेश में सामान्य से 62 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक तीन-चार दिन बाद फिर बिहार में झमाझम बारिश होने के संकेत हैं.
राजधानी पटना के मौसम का हाल
शनिवार को राजधानी में झमाझम बारिश होने के बाद रविवार को आसमान साफ हो गया. इससे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. तापमान बढ़ने से थोड़ी गर्मी भी महसूस हुई. हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो अभी राजधानी के ऊपर बादल छाये रहेंगे और बारिश भी होने की संभावना बनी हुई है. रविवार को पूरे दिन आसमान साफ रहा. इससे अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सुबह व शाम नमी की मात्रा में भी काफी अंतर दिखा. पूरे दिन धूप निकले होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी. सुबह में नमी की मात्रा 91 प्रतिशत दर्ज की गयी, जबकि, शाम में नमी की मात्रा 69 प्रतिशत पहुंच गयी. मौसम विज्ञान के डिप्टी ऑफिसर ने बताया कि अगले दो दिनों तक राजधानी और आसपास के इलाकों में हल्की व तेज बारिश की संभावना है. इसके साथ ही आसपास के इलाकों में वज्रपात गिरने की भी संभावना है.
अगले 48 घंटे जारी रहेगी सामान्य से अच्छी बारिश
बिहार से ट्रफ लाइन फिलहाल शिफ्ट हो गयी है. हालांकि, सामान्य से अच्छी बारिश अगले 48 घंटे जारी रहेगी. इधर, प्रदेश में रविवार को रिकार्ड तोड़ बारिश दर्ज की गयी. प्रदेश में सबसे ज्यादा भारी बारिश पूर्वी चंपारण के कस्सरिया में 255 और लालबगिया घाट में 107 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.