Bihar Weather Updates : मधुबनी में दो फीट बढ़ा जलस्तर, जिले की नदियों के तटबंधों पर तैनात किये गये होमगार्ड के जवान

Weather Forecast Updates,monsoon, Today weather: बिहार की राजधानी पटना में बारिश होने से गर्मी से काफी राहत मिली, जबकि उत्तर और मध्य बिहार के अन्य हिस्सों में अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना है. प्रदेश में 24 और 25 जून को भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. यह बारिश के दौरान तेज हवा चलने की आशंका भी है.आइएमडी पटना की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से मॉनसूनी हवाएं झारखंड, उत्तरप्रदेश होते हुए हरियाणा जा रही हैं. इनके प्रभाव से बिहार में अगले चार दिन अच्छी बारिश की संभावना है.

By Rajat Kumar | June 23, 2020 9:40 PM
an image

मुख्य बातें

Weather Forecast Updates,monsoon, Today weather: बिहार की राजधानी पटना में बारिश होने से गर्मी से काफी राहत मिली, जबकि उत्तर और मध्य बिहार के अन्य हिस्सों में अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना है. प्रदेश में 24 और 25 जून को भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. यह बारिश के दौरान तेज हवा चलने की आशंका भी है.आइएमडी पटना की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से मॉनसूनी हवाएं झारखंड, उत्तरप्रदेश होते हुए हरियाणा जा रही हैं. इनके प्रभाव से बिहार में अगले चार दिन अच्छी बारिश की संभावना है.

लाइव अपडेट

मधुबनी के शहरी क्षेत्रों के जलस्तर में दो फीट की बढ‍़ोतरी, जिले की नदियों के तटबंधों पर तैनात किये गये होमगार्ड के जवान

मधुबनी में पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश के कारण शहरी क्षेत्रों के जलस्तर में दो फूट की बढ़ोतरी हुई है. ग्रामीण क्षेत्र में भी जलस्तर बढ़ा है. संभावित बाढ़ को देखते हुए जिले की नदियों के तटबंधों पर होमगार्ड के जवान तैनात किये गये हैं. सहायक एवं कनीय अभियंताओ को तटबंध को बाढ़ से बचाने के लिए प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

सीमांचल में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में सोमवार को झमाझम बारिश हुई. वहीं, 24 जून के बाद उत्तरी बिहार व सीमांचल में भारी बारिश का पूर्वानुमान हैं. मौसमविदों के मुताबिक 24 जून के बाद उत्तरी बिहार में भारी बारिश के आसार हैं.

राजधानी पटना के मौसम का हाल

मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो राजधानी सहित सूबे में अभी मॉनसून सक्रिय है.अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना बनी हुई है. आसमान में बादल छाये रहने व हल्की बारिश होने की वजह से अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव नहीं हुआ. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि मॉनसून सक्रिय होने की वजह से ही राजधानी के वातावरण में नमी की मात्रा अधिक है. सुबह में 97 प्रतिशत तो शाम में 90 प्रतिशत दर्ज की गयी. बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

उत्तर-पूर्वी और मध्य-उत्तर बिहार में बारिश की आश‍ंका

साउथ वेस्ट मॉनसून अभी पूरे प्रदेश में सक्रिय है. आगामी 48 घंटे में उत्तर-पूर्वी और मध्य-उत्तर बिहार के जिलों में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. हालांकि इस दौरान शेष प्रदेश में सामान्य बारिश होने का पूर्वानुमान है. आगामी 48 घंटे में रात और दिन के तापमान में कुछ गिरावट आने के संकेत भी हैं. आइएमडी पटना के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन साउथ इस्ट उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार के क्षेत्र में बना हुआ है.

बिहार में अब तक दोगुनी हुई बारिश

बिहार में अब तक सामान्य से करीब दोगुना 160 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है़. धान की रोपनी के लिए करीब दो दशक बाद ऐसा मौका मिला है. बिहार की खेती के लिए बूस्टर डोज साबित होने वाली इस बारिश के चलते अपवाद रूप में कटिहार को छोड़कर सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. कटिहार ही इकलौता ऐसा जिला है, जहां सामान्य से 34% कम बारिश दर्ज की गयी है़ सबसे अहम बात यह है कि 15 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य से 100 से 291% तक अधिक बारिश दर्ज की गयी है. भोजपुर में 291%, सारण में 277% , नालंदा में 192%, लखीसराय में 180%, बक्सर में 176%, रोहतास में 172%, पटना में 166%,अरवल में 160%, औरंगाबाद में 148%, गोपालगंज में 135%, सीवान में 134%, मुजफ्फरपुर में 129%,

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश में 24 और 25 जून को भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. यह बारिश के दौरान तेज हवा चलने की आशंका भी है. इससे पहले आज यानि 23 जून को प्रदेश के कई हिस्से में बारिश होने की पूरी उम्मीद है. आइएमडी पटना की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से मॉनसूनी हवाएं झारखंड, उत्तरप्रदेश होते हुए हरियाणा जा रही हैं. इनके प्रभाव से बिहार में अगले चार दिन अच्छी बारिश की संभावना है. चूंकि बिहार में अभी मॉनसून सक्रिय है, इसलिए दिन का तापमान अभी भी सामान्य से नीचे है.

Exit mobile version