Bihar Weather: बिहार के 24 जिलों में अगले 48 घंटे छाया रहेगा कोहरे का प्रकोप, चलेगी ठंडी हवा

Bihar Weather: बिहार में 21 और 22 जनवरी को मौसम का हाल कैसा रहेगा मौसम सेवा केंद्र ने इसे लेकर अपडेट दिया है. अपडेट में बताया गया है कि अगले 48 घंटे तक बिहार के कई भागों में तेज ठंडी हवा चलेगी जिससे ठिठुरन बढ़ेगी. इस दौरान राज्य के 24 जिलों में मध्यम से घने स्तर का कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

By Paritosh Shahi | January 20, 2025 5:50 PM
an image

Bihar Weather: बिहार में 21 और 22 जनवरी को मौसम का हाल कैसा रहेगा मौसम सेवा केंद्र ने इसे लेकर अपडेट दिया है. अपडेट में बताया गया है कि अगले 48 घंटे तक बिहार के कई भागों में तेज ठंडी हवा चलेगी जिससे ठिठुरन बढ़ेगी. इस दौरान राज्य के 24 जिलों में मध्यम से घने स्तर का कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

Bihar mausam sewa kendra update

बिहार के इन जिलों में छाया रहेगा कोहरा

बिहार मौसम सेवा केंद्र ने कहा है कि 22 जनवरी तक सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर,बांका, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, वैशाली, पटना, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और सिवान जिले में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा.

Imd rain alert

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बारिश पर क्या अपडेट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने अपडेट में बताया कि बिहार में 27 जनवरी तक बारिश का कोई आसार नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में मंगलवार को तापमान बढ़ने से ठंड में गिरावट आएगी, लेकिन पछुआ हवा के कारण सुबह और शाम में कंपकंपी का दौर रहेगा. इसके अलावा 22 जनवरी यानी बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाया रह सकता है, लेकिन बारिश होने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है.

ठंड से कब मिलेगी राहत

बिहार के लोगों को ठंड ने 2024 में खूब परेशान किया था. फरवरी महीने तक लोगों ने शीतलहर के प्रकोप को झेला. जनवरी महीने का आखिरी दिन चल रहा है फिर भी मौसम विभाग से फिलहाल इस तरह का कोई अपडेट नहीं आया है कि लोगों को इस ठंड से कब राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में जारी रहेगा ठंड का दौर, जानें कब मिलेगी राहत

Exit mobile version