Bihar Weather: पटना. बिहार में चार दिनों तक स्थिर रहने के बाद मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार को मानसून गोपालगंज और छपरा में दस्तक दे दी है. इसके प्रसार की परिस्थितियां धीरे-धीरे अनुकूल बन रही है. आनेवाले 24 से 48 घंटे में इसका प्रसार लगभग पूरे बिहार में हो जाएगा. उधर, पटना सहित राज्यभर में बुधवार को बारिश की संभावना जताई गई है. गरज व तड़क के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के लिए ऑरेंज और दक्षिण बिहार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी जिले के एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा का ऑरेंज जबकि मधुबनी, सुपौल गोपालगंज जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार पटना, सीतामढ़ी, बक्सर, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, सिवान, किशनगंज, शेखपुरा, सुपौल, सीवान, मधुबनी, लखीसराय और रोहतास जिले के 32 जगहों पर 13 से 74 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई.
काले घने बादलों से बदला मौसम
मुजफ्फरपुर में सुबह से शाम तक आसमान में काले घने बादलों से मौसम में बदलाव जरूर हुआ, लेकिन बगैर धूप के भी उमस से दिन-भर लोग परेशान रहे. मंगलवार सुबह शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. हालांकि दिन में सूखा जैसी स्थिति रही. मौसम विभाग की ओर से 30 जून तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसके तहत इस अवधि में तराई के क्षेत्र में मध्यम वर्षा हो सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 32 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. दूसरी ओर बादलों के घिरने से तापमान में चार डिग्री की गिरावट हुई. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
Also Read: Bihar Weather: मानसून को सक्रिय होने में लगेंगे और दो चार दिन, बारिश के बाद पटना में बढ़ी उमस
मौसम का बदला मिजाज, लेकिन उष्ण लहर जारी
शेखपुरा जिले में रात से ही गरज चमक के साथ हो रही छिटपुट बारिश से जिले के तापमान में पिछले 24 घंटे में तीन डिग्री सेंटीग्रेड से ज्यादा की कमी देखी जा रही है. हालांकि इस दौरान न्यूनतम तापमान बढ़ते हुए 31 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया. जिस कारण लोगों को रात में गर्मी से बेचैन देखा गया. मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. मौसम विभाग द्वारा इस तापमान को सामान्य से 6.5 डिग्री सेंटीग्रेड ज्यादा महसूस करने वाला बताया गया. मौसम विभाग द्वारा अभी भी जिले में गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को दिन भर गर्मी परेशान करती रही. उमेश भरी गर्मी से लोगों के शरीर पसीने से भींगे देखे जा रहे थे. जिले में दिन भर आसमान में बादल आते-जाते देखे गए. लेकिन, इस दौरान जिले के किसी भी क्षेत्र में झमाझम बारिश की सूचना नहीं है.