Loading election data...

Bihar Weather : बिहार से मॉनसून पूरी तरह विदा, रात में होने लगा ठंड का अहसास

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस साल सर्दियां में पारा सामान्य से कुछ नीचे रह सकता है. हालांकि अक्तूबर में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. बिहार से मॉनसून की विदाई निर्धारित अवधि से दस दिन बाद हुई है. बिहार में इस साल सामान्य से 31% कम बारिश दर्ज हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2022 5:35 AM

पटना. बिहार से मॉनसून पूरी तरह से वापस लौट गया है. बिहार में पछुआ हवा चल रही है. आइएमडी के आंकड़ों के मुताबिक पूरे राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे है. लिहाजा रात कुछ ठंडी महसूस हो रही है. पूर्वानुमान है कि इस साल सर्दियां में पारा सामान्य से कुछ नीचे रह सकता है. हालांकि अक्तूबर में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.

रात में महसूस हो रही है ठंड 

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान एक से नौ डिग्री सेल्सियस तक नीचे है. पटना में सामान्य से एक डिग्री नीचे रहा. पूर्णिया में न्यूनतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इन दो जिलों को छोड़ दें, तो तकरीबन सभी जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम रहा.

इस परिदृश्य में रातें सामान्य से कुछ ठंडी महसूस होने लगी हैं. जहां तक अधिकतम तापमान का सवाल है, यह भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से एक-दो डिग्री कम रहा. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में पांच से सात किलोमीटर की गति से पछुआ और उत्तर-पछुआ चल रही है. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार में आगामी पांच दिन मौसम सामान्य रहेगा.

31% कम बारिश

बिहार से मॉनसून की विदाई निर्धारित अवधि से दस दिन बाद हुई है. बिहार में इस साल सामान्य से 31% कम बारिश दर्ज हुई है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वर्ष 2022 के दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सत्र ( एक जून से 30 सितंबर तक ) में बिहार में सामान्य से कम 683.4 मिमी बारिश हुई है.

सामान्य तौर पर एक जून से 30 सितंबर तक प्रदेश में 992.2 मिमी बारिश होती रही है. सितंबर महीने में बिहार में सर्वाधिक 197.4 मिमी बारिश हुई है. इससे पहले अगस्त में 170 मिमी, जुलाई में 135 मिमी और जून में 172.3 मिमी बारिश हुई थी. एक अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक बिहार में 80 मिमी बारिश हो चुकी है. इस तरह एक जून से अभी तक कुल 763 मिमी बारिश दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version