Bihar Weather: बिहार को मॉनसून ने कहा अलविदा, टेंशन देने वाला है 20 जिलों का आंकड़ा

Bihar Weather: इस साल मॉनसून का आगमन बिहार राज्य में 20 जून 2024 को हुआ एवं राज्य में इसका प्रसार सम्पूर्ण रूप से 28 जून 2024 तक हो गया. राज्य से मॉनसून की वापसी की शुरुआत 11 अक्टूबर 2024 से शुरु हुई एवं इसकी सम्पूर्ण वापसी राज्य से 15 अक्टूबर 2024 को हुई है.

By Ashish Jha | October 15, 2024 8:35 AM
an image

Bihar Weather: पटना. बिहार से मॉनसून की पूरी तरह विदाई हो गयी है. इस बार मानसून में 20% कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. केवल चार जिलों में ही सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हुई है. सबसे कम बारिश सारण जिले में हुई है, जो सामान्य से 53 प्रतिशत कम है. वहीं नवादा में सबसे अधिक बारिश हुई है, जो सामान्य से 20 फीसदी अधिक है. वहीं पटना जिले में इस बार 39 पर्सेंट कम बारिश हुई है. 2023 में 760 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई थी, जबकि इस साल 798 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है. पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल 38 मिली मीटर बारिश अधिक हुई है लेकिन यह सामान्य से 181 मिलीमीटर कम बारिश है. वहीं, 2022 में 683 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई थी.

बिहार में लगातार तीसरे साल सामान्य से कम बरसे बदरा

इस साल मॉनसून का आगमन बिहार राज्य में 20 जून 2024 को हुआ एवं राज्य में इसका प्रसार सम्पूर्ण रूप से 28 जून 2024 तक हो गया. राज्य से मॉनसून की वापसी की शुरुआत 11 अक्टूबर 2024 से शुरु हुई एवं इसकी सम्पूर्ण वापसी राज्य से 15 अक्टूबर 2024 को हुई है. मॉनसून ऋतु के दौरान राज्य में कुल वर्षा 798.3 मिमी दर्ज की गई, जो कि सामान्य 992.2 मिमी से 20% कम है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, इस मॉनसून सत्र में जून में 79 मिलीमीटर, जुलाई में 241.3 मिलीमीटर, अगस्त में 260 मिलीमीटर और सितंबर में 218 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. कुल मिलाकर, जुलाई में सामान्य से 29 प्रतिशत कम, अगस्त में चार प्रतिशत कम और सितंबर में सामान्य से एक प्रतिशत अधिक बारिश हुई.

Also Read: Navratri: सनातन धर्म के साक्त परंपरा में बलि का है खास महत्व, अनुष्ठान से पहले रखें इन बातों का ध्यान

कई जिलों में 19 प्रतिशत तक कम बारिश दर्ज

बिहार के 20 जिलों में तो बारिश का आंकड़ा और भी चिंताजनक रहा, जहां सामान्य से 20 से 59 प्रतिशत तक कम वर्षा हुई है. इन जिलों में बेगूसराय, भभुआ, भागलपुर, भोजपुर, दरभंगा, गोपालगंज, जहानाबाद, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी और वैशाली शामिल हैं. वहीं, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बक्सर, पूर्वी चंपारण, गया, जमुई, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, नालंदा, शेखपुरा, सिवान, सुपौल और पश्चिमी चंपारण जैसे जिलों में सामान्य या सामान्य से 19 प्रतिशत तक कम बारिश दर्ज की गई है.

Exit mobile version