Loading election data...

Bihar Weather: बिहार में ठहरा मानसून, लू की चपेट में अब भी 6 जिले

Bihar Weather: बंगाल में कई दिनों तक स्थिर रहने के बाद बिहार पहुंचा मानसून एक बार फिर एक जगह स्थिर हो गया है. इस वजह से बिहार के दक्षिण-पश्चिम भाग में एक बार फिर पारा चढ़ गया है.

By Ashish Jha | June 24, 2024 6:36 AM

Bihar Weather: पटना. राज्य में मानसून की एक जगह स्थिर हो जाने की वजह से राज्य के दक्षिण-पश्चिम भाग में एक बार फिर पारा चढ़ गया है. रविवार को राज्य के डेहरी ,गाोपालगंज, भोजपुर, वैशाली, औरंगाबाद और अरवल में लू की वापसी हो गयाी है. यहां खूब तेज गर्म हवाएं चलीं. इसकी वजह से पारा सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. इसमें वैशाली में सबसे घातक लू दर्ज हुई है. वैशाली में सर्वाधिक 41.9 डिग्री सेल्सियस उच्चतम तापमान दर्ज हुआ है. वैशाली के अलावा बक्सर, विक्रमगंज और मुंगेर में भी उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है. आइएमडी पटना के मुताबिक कमोबेश इन्हीं क्षेत्रों में 24 जून को भी लू दर्ज किये जाने की आशंका है.

सामान्य से कम हुई बारिश

वैसे मंगलवार से मानसून के प्रसार होने के आसार हैं. इसके आगे बढ़ने की परिस्थितियां धीरे-धीरे अनुकूल बन रही है. बिहार में मानसून की बेरुखी और सूरज के तल्ख तेवर से लोग अब भी उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. बिहार के महज एक-दो जिलों में ही झमाझम बारिश हो रही है. इसके अलावा अन्य जिलों में छिटपुट बारिश दर्ज की गई. जून में अब तक सामान्य से 60 प्रतिशत कम बारिश हुई है. बिहार में पुरवा चलने के कारण नमी युक्त हवा का प्रवाह जारी है. जिस कारण उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है.

उमस भरी गर्मी से राहत नहीं

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को उत्तर बिहार के कुछ जगहों पर थंडरस्टॉर्म की गतिविधियां होने के कारण गरज व चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं दक्षिण बिहार के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना होगा, जबकि मंगलवार से बिहार में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है. रविवार को भभुआ, लखीसराय, पश्चिमी चंपारण, नवादा, किशनगंज, गया, पटना, बांका, अररिया, कटिहार, मुंगेर, जमुई, रोहतास, सीतामढ़ी जिले के 22 जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई.

Also Read: Bihar: भागलपुर की महिला फुटबॉलरों के इस गांव का होगा विकास, बनेगा स्टेडियम व मल्टीपर्पस हॉल

मंगलवार से होगी बारिश

मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तर बिहार के साथ ही दक्षिण-पूर्व भाग के कुछ स्थानों पर गरज व चमक के साथ बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. वहीं पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि बुधवार को राज्य के अधिकतर जिलों के कुछ स्थानों पर गरज, चमक और आंधी के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.

Next Article

Exit mobile version