24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में मॉनसून फिर कमजोर, इन शहरों में लौट रही है उमस वाली गर्मी

Bihar Weather: राजधानी पटना को हल्की बूंदाबांदी के साथ 13 जुलाई को मॉनसून फिर से दगा दे गया. 15 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक मॉनसून की गतिविधियां धीमी होने वाली है और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करने वाली है. इसकी शुरुआत 13 जुलाई को पटना से हो गई है.

Bihar Weather: पटना. बिहार में मॉनसून का सीजन अपने चरम पर है. कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश पर ब्रेक लगने वाली है. 15 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक मॉनसून की गतिविधियां धीमी होने वाली है और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करने वाली है. इसकी शुरुआत 13 जुलाई को पटना से हो गई है. राजधानी पटना को हल्की बूंदाबांदी के साथ 13 जुलाई को मॉनसून फिर से दगा दे गया. सुबह में धूप और दोपहर में बादल छाए रहें, लेकिन उमस वाली गर्मी लोगों को परेशान करती रही. हालांकि बिहार के बाकी हिस्सों में बारिश हुई.

इन जिलों में होगी बारिश

बिहार के उत्तरी जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश देखने को मिली. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार में पश्चिम चंपारण, पूर्णिया के एक स्थान पर बहुत भारी वर्षा हुई. वहीं सुपौल, भागलपुर, गया एवं किशनगंज के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई. सिकटा पश्चिम चंपारण में बहुत भारी वर्षा 140.6 मिमी और बराहरकोठी पूर्णिया में 137.9 मिमी दर्ज की गई. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कमल सिंह गुप्ता के अनुसार आज बिहार के 04 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं उत्तर मध्य, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार के जिलों के कुछ स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है. शेष जिलों के अनेक स्थानों में मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

यह है मौसम का मिजाज

रविवार 14 जुलाई को बिहार के पश्चिम चंपारण, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. वहीं पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों के अनेक स्थानों पर मध्यम से तेज वर्षा होने का पूर्वानुमान है. वहीं शेष सभी जिलों के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. मेघगर्जन, बिजली चमकने और ठनका गिरने की संभावना पूरे बिहार में बनी हुई है. 15 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक बारिश की गतिविधियों में कमी देखी जा सकती है वहीं दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

अब तक कितनी बरसी बदरा

एक जून 2024 से लेकर 13 जुलाई तक सबसे अधिक वर्षा 1044.8 मिमी किशनगंज जिले में हुई है. यहां सामान्य से 66 फीसदी अधिक वर्षा हुई है. इसके बाद अररिया में 541.2 मिमी हुई है. यहां सामान्य से 13 फीसदी अधिक वर्षा हुई है. पश्चिम चंपारण में 493.6 मिमी वर्षा हुई जो सामान्य से 28 फीसदी अधिक है. सीवान में 370 मिमी जो सामान्य से 36 फीसदी अधिक है. इसी प्रकार में अरवल में 254.2 मिमी जो सामान्य से 24 फीसदी अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें