17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: मॉनसून फिर हुआ कमजोर, जानें कैसा रहेगा आपके जिले का मौसम

Bihar Weather: मानसून की ट्रफ लाइन अभी बिहार के बाहर बनी हुई है. आइएमडी पटना के अनुसार अगले 24 घंटे में गोपालगंज, अररिया, किशनगंज, सीवान,सारण,भोजपुर और वैशाली में भारी बारिश की संभावना है.

Bihar Weather: पटना. कमोबेश पूरे राज्य में अगले चार-पांच दिन सामान्य से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. इस तरह की बारिश खेती के लिए उपयोगी साबित हो सकती है. हालांकि झमाझम बारिश के आसार नहीं हैं. दरअसल मानसून की ट्रफ लाइन अभी बिहार के बाहर बनी हुई है. पटना सहित आठ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आज भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई है. साथ ही अगले दो-तीन दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना जताई है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. आईएमडी पटना के अनुसार, मंगलवार को बिहार के सभी हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है, साथ ही कई जगहों पर जानलेवा साबित हो सकने वाली बिजली भी गिर सकती है. आइएमडी पटना के अनुसार अगले 24 घंटे में गोपालगंज, अररिया, किशनगंज, सीवान,सारण,भोजपुर और वैशाली में भारी बारिश की संभावना है.

मॉनसून फिर हुआ कमजोर

बिहार में ठनका की आशंका लगातार बने रहने का पूर्वानुमान है. दरअसल बिहार में जो भी बारिश हो रही है, वह बिहार के आसपास बने सायक्लोनिक सर्कुलेशन और दूसरी मौसमी वजहों से है. हालांकि सोमवार को राज्य के कुछ एक जिलों को छोड़ कर अधिकतर जिलों में बारिश नहीं हुई है. फिलहाल राज्य में अभी तक 373.6 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो कि सामान्य से 31 प्रतिशत कम है. उल्लेखनीय है कि बिहार में मॉनसून बेहद कमजोर हो गया है. मौसम विभाग ने बिहार के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पूर्वी भागों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. राज्य के बाकी हिस्सों में सामान्य से लेकर हल्की बारिश हो सकती है. भागलपुर और मुंगेर में मध्यम बारिश होने का अनुमान है.

भागलपुर में फिर से शुरू होगी बारिश

भागलपुर में कई दिनों की लगातार बारिश के बाद सोमवार को मौसम साफ रहा. दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही के बावजूद जिले में कहीं बारिश नहीं हुई. दरअसल पांच अगस्त को मानसून की टर्फ लाइन राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व उड़ीसा के बीच सक्रिय है. इसके उत्तरी भारत में ऊपर उठने की संभावना है. इसके बाद सात अगस्त से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश व इससे सटे राज्यों में मध्यम से भारी बारिश की गतिविधि शुरू हो जायेगी.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

किसानों को सलाह

सोमवार को भागलपुर जिले का अधिकतम तापमान दोपहर में 35 डिग्री रहा. वहीं सुबह के समय न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बारिश का लाभ उठाते हुए किसान धान की रोपाई शीघ्र समाप्त करने का प्रयास करें. सुगंधित धान की किस्मों की बुआई भी कर सकते हैं. रोपे हुए धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण को प्राथमिकता दें.

छह व सात के बाद बारिश के आसार बढ़ेंगे

मुजफ्फरपुर के आसमान में काले घने बादलों से बूंदा-बांदी की स्थिति सोमवार को दिन-भर बनी रही. रविवार की देर रात कुछ देर के लिए अच्छी बारिश भी हुई. बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर की वजह से उत्तर बिहार में मौसम पूरी तरह से बदल गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 6 व 7 अगस्त के बाद वर्षा के आसार हैं. जिसके प्रभाव से अधिकांश जगहों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 24 घंटे में 56.3 एमएम वर्षा दर्ज की है. वहीं अधिकतम तापमान 33.4 व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें