14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather : बिहार में मानसून पड़ा कमजोर, इन 4 जिलों में बारिश की उम्मीद

Bihar Weather : मानसून का टर्फ लाइन भी बिहार से काफी दूर होकर गुजर रही है. इससे प्रदेश में सामान्य वर्षा नहीं हो रही है. लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं और बारिश का इंतजार कर रहे हैं.

Bihar Weather : पटना. सावन के मौसम में भी बिहार में बारिश की उम्मीद न के बराबर है. मॉनसून लगातार कमजोर चल रहा है. बिहार के अधिकतर जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. जिलों में 5 प्रतिशत से लेकर 45 प्रतिशत तक कम बारिश दर्ज की गयी है. इस बीच बिहार के दो-चार जिलों को छोड़कर शेष जिलों में आगामी चार दिनों तक बारिश के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बिहार और आसपास के क्षेत्रों में कोई नया सिस्टम बनता नहीं दिख रहा है. मानसून का टर्फ लाइन भी बिहार से काफी दूर होकर गुजर रही है. इससे प्रदेश में सामान्य वर्षा नहीं हो रही है. लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं और बारिश का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने शुक्रवार को राज्य के चार जिले नालंदा, नवादा, बक्सर और सीवान में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं शेष जिलों में 31 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना नहीं है.

दक्षिण बिहार में हुई बारिश, दिखने लगा खेतों में पानी

औरंगाबाद जिले के दक्षिणी क्षेत्र में गुरुवार की शाम बारिश हुई. मॉनसून की बारिश से सूखे खेतों में पानी दिखने लगा है. पुष्य नक्षत्र की बारिश से खेतिहरों ने भी राहत की सांस ली है. मायूस किसानों के बीच एक बार भी खरीफ खेती शुरू होने की उम्मीद जगी है. हालांकि, धान रोपनी का उपयुक्त पुनर्वस नक्षत्र बीतने के बाद भी अधिकांश किसानों ने धान की रोपनी शुरू नहीं की थी. बारिश होने से बिचड़े हरे-भरे दिखने लगे है. डीएओ राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि औरंगाबाद में इस बार एक लाख 75 हजार 493 हेक्टेयर धान रोपनी का लक्ष्य है. इस बार अब तक निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध मात्र छह प्रतिशत ही धान की फसल लगायी गयी है. मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि औरंगाबाद में पूरी तरह से मानसून सक्रिय नहीं है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार तीन-चार दिनों तक आसमान में बादल छाय रहेंगे. इस दौरान छिट-फुट जगहों पर कहीं हल्की, कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश भी हो सकती है.

आसमान में छाए रहेंगे बादल, होगी हल्की बारिश

पूर्णिया में मौसम ने मूड जरुर बदला है, पर अब तक मानसून मेहरबान नहीं हुआ है. झमाझम बारिश की आशंकाओं के बीच गुरुवार की दोपहर हल्की बूंदाबांदी हुई पर इससे उमस और बढ़ गई. वैसे, मौसम विभाग का इंडैक्स को देखा जाए तो शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है जबकि एक दो बार गरज के साथ छीटें भी पड़ सकती हैं. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश भी हो सकती है और पूर्वी इलाकों में इसकी संभावना अधिक है. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 35.0 एवं न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.

Also Read: Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा

सामान्य से काफी कम हुई बारिश

बिहार में कई जिलों में सामान्य से बेहद कम बारिश हुई है. 25 जुलाई तक प्रदेश के 36 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है. सहरसा, समस्तीपुर और वैशाली में 54 प्रतिशत सबसे कम बारिश हुई है. इसके अतिरिक्त सारण में 53 प्रतिशत, मधेपुरा में 49, पटना में 48, रोहतास में 47, भभुआ में 46, मुजफ्फरपुर में 45 प्रतिशत कम बारिश हुई है. वहीं, अररिया में 14, अरवल में 5, औरंगाबाद में 29, बांका में 19, भागलपुर में 39, भोजपुर में 37, बक्सर में 27, पूर्वी चंपारण में 20, गया में 23, गोपालगंज में 24, जहानाबाद में 31, जमुई में 26, कटिहार में 33 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें