13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar weather: बिहार में जमकर बरसेगा मानसून, इन जिलों को IMD ने जारी किया अलर्ट

Bihar weather: बिहार में इस सप्ताह जमकर मानसून बरसेगा. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में पटना समेत दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Bihar weather: पटना. बिहार में जमकर मानसून बरसेगा. मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. अगले 48 घंटे में पटना समेत दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व के जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट है. हालांकि अब तक बिहार में 50 फीसदी कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अब तक बिहार में 174.8 एमएम बारिश होनी थी, लेकिन 87.8 एमएम ही बारिश हुई. पटना में भी सामान्य 77 फीसदी कम बारिश हुई है. मौसम विभाग की ओर से 7 जुलाई तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में मॉनसून सक्रिय रहने की संभावना है. जिस वजह से सभी जिलों में अच्छी वर्षा हो सकती है. वहीं आमतौर पर मध्यम वर्षा के आसार है. अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री के बीच रहेगा. इस बीच पुरवा हवा चलने का अनुमान है.

इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट

बुधवार को मौसम विभाग ने पटना, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, नालंदा, गोपालगंज, सीवान, सारण, गया, नवादा, बांका, भागलपुर, मुंगेर, सीतामढ़ी ,जमुई, मधुबनी, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. वहीं पटना, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद और बेगूसराय में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहने के आसार हैं.

दिनभर होती रही बारिश, पांच डिग्री कम हुआ तापमान

भागलपुर जिले में बारिश की गतिविधि लगातार दूसरे दिन भी जारी रही. तड़के सुबह से लेकर दोपहर बाद तक शहर समेत जिले के अन्य इलाके में रुक-रुककर बारिश होती रही. जिले में 34.6 मिलीमीटर बारिश हुई. दिनभर आसमान में बादल छाये रहे. अधिकांश समय धूप नहीं निकली. दोपहर का अधिकतम तापमान पांच डिग्री कम होकर 29 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं सुबह के समय न्यूनतम तापमान तीन डिग्री कम होकर 26 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 92 प्रतिशत रही. 4.9 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चली. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि तीन से सात जुलाई के बीच भागलपुर जिले में तापमान में हल्की कमी रहेगी.

अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना

मुंगेर में अगले पांच दिनों तक मुंगेर व आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश की संभावना है. बारिश ने मौसम तो सुहाना बना दिया है, लेकिन हल्की बारिश ने ही शहर में मॉनूसन पूर्व तैयारियों की पोल खोल दी है. हाल यह है कि हल्की बारिश ने ही शहर के कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी है, जबकि नालों की सफाई सही से नहीं होने के कारण बारिश के दौरान नालों का पानी सड़कों पर बह रहा है. चालू मॉनसून के दौरान अब तक जमालपुर में जमकर बारिश नहीं हुई है. इस कारण किसानों के चेहरे पर मुस्कान नहीं आयी है.

Also Read: Cricket in Bihar: राजगीर क्रिकेट स्टेडियम छह माह में होगा तैयार, इसी साल होंगे अंतरराष्ट्रीय मैच

पांच दिन सक्रिय रहेगा मॉनसून

मुजफ्फरपुर में मॉनसून की दस्तक के बाद पहली बार शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार जिला में 100 एमएम बारिश हुई है. सुबह से ही काले घने बादलों के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गयी थी. दाेपहर के 12 बजे के बाद तेज बारिश होने लगी. रुक-रुक कर शाम के चार बजे तक फुहारें पड़ती रहीं. मौसम बदलने के साथ पारा में गिरावट से लंबे समय से उमस व गर्मी झेल रहे लोगों को सुकून हुआ. बीते 24 घंटे में चार डिग्री के करीब पारा नीचे लुढ़क गया. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें