Bihar Weather: पटना. बिहार में आज मौसम सुहाना रहेगा. राज्य के किसी भी इलाके में भारी बारिश की संभावना नहीं है. आसमान में बादल रहेंगे और कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. बिहार में बूंदाबांदी के बीच ही नवरात्रि का आगाज होने की संभावना जतायी गयी है. बाढ़ग्रस्त उत्तर बिहार में अगले चार दिनों तक हल्के से मध्यम बादल रह सकते है. इस दौरान अगले दो-तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
अगले दो दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं
मौसम विभाग के अनुसार 4 अक्टूबर के बाद ही उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के मौसम विभाग ने 6 अक्टूबर तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके अनुसार इस अवधि में अगले एक-दो दिनों तक औसतन 10 से 12 किमी. प्रति घंटा की गति से पछुआ एवं उसके बाद पुरवा हवा चल सकती है. पूर्वानुमान की अवधि में सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 95 एवं दोपहर में 55 से 65 प्रतिशत रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री एवं न्यूनतम 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.
बिहार में मानसून अभी भी कमजोर
बिहार में मानसून अभी कमजोर है, लेकिन उत्तर बिहार के कुछ-कुछ जिलों में वर्षा हो रही है तो दक्षिण बिहार में मौसम ठीक है. आज गुरुवार को राज्य के किसी भी जिले में बड़ी चेतावनी नहीं दी गई है. भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और लखीसराय में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. हालांकि इसके अलावा प्रदेश के अन्य 33 जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं हल्की या कहीं-कहीं बूंदाबांदी एवं एक-दो जगहों पर मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. पटना मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज कुछ जिलों में सिर्फ बादल छाए रह सकते हैं. तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने पहले ही कहा है कि मानसून की अवधि खत्म हो गई है, लेकिन इसकी वापसी अभी बिहार से नहीं हुई है.