Loading election data...

Bihar Weather Report: बिहार में धुंध का कहर, गया में सबसे अधिक ठंड, जानिये अगले दो दिनों का वेदर रिपोर्ट

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड का असर बढ़ने लगा है. पछुआ हवा के कारण अगले दो दिनों तक ठंड और अधिक बढ़ने के आसार हैं. जानिये कैसा रहेगा अगले दो दिनों का मौसम...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2021 9:49 AM

बिहार में मौसम (Bihar Weather) का मिजाज बदल चुका है. ठंड अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. सूबे में पछुआ हवा का प्रवाह है. पछुआ हवा के कारण ठंड और बढ़ेगी.अगले दो दिनों तक पछुआ हवा जारी रहेगी. पछुआ हवा चलने से सुबह व रात में तापमान के गिरने से ठंड का प्रकोप अधिक रहेगा.

पछुआ हवा चलने से ठंड बढ़ने के साथ ही सुबह में काफी धुंध होने लगा है. देर रात के बाद भी धुंध देखने को मिल रहा है.सोमवार को सुबह में धुंध छाये रहने से धूप देर से निकला. लगभग साढ़े नौ बजे के बाद धूप निकला, लेकिन उसका असर कम रहा. सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 26़ 2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा. तापमान में कमी आने से सुबह व रात में अधिक ठंड लग रही है.

मौसम विभाग के अनुसार पछुआ हवा बहने के कारण ठंड अधिक बढ़ रही है. अगले दो दिनों तक हवा जारी रहेगी. इससे न्यूनतम व अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. सुबह में कोहरा छाया रहेगा. सुबह में अभी 700 मीटर दृश्यता रही.

मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान पूरे प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. सूबे का न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. गया में सबसे अधिक ठंड रही. वहीं धुंध के कारण देर शाम से लेकर सुबह तक सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं ही नहीं बढ़ी है बल्कि धुंध का कहर आसमान में भी देखा जा रहा है.

सोमवार को धुंध का कहर ऐसा रहा कि पटना एयरपोर्ट पर तीन फ्लाइट्स करीब 1 घंटे तक हवा में ही चक्कर काटती रही. सुबह में लो विजिबिलिटी के कारण विमानों को लैंड कराने में काफी जद्दोजहद का सामना पायलट को करना पड़ा. वहीं धूंध के कारण 14 विमान लेट लैंड किये हैं. दूसरी तरफ कोहरे के प्रकोप को देखते हुए कइ ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version