Weather: बिहार में अगले 72 घंटे तक भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया पुर्वानुमान, जानें अपडेट
bihar weather: बिहार में अगले 72 घंटे तक भारी बारिश होने की संभावना है. आइएमडी पटना ने कई जगहों पर ओलावृष्टि की आशंका व्यक्त की है. आइएमडी के मुताबिक बिहार में अब तक 472 मिमी बारिश हो चुकी है. हालांकि, अभी यह सामान्य से 39% कम बारिश है.
बिहार में अगले 72 घंटे अच्छी बारिश के आसार हैं. विशेष रूप से उत्तरी और पूर्वी बिहार में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. हालांकि, दक्षिणी बिहार में बारिश सामान्य रहने का अनुमान है. आइएमडी पटना ने कई जगहों पर ओलावृष्टि की आशंका व्यक्त की है. आइएमडी के मुताबिक बिहार में अब तक 472 मिमी बारिश हो चुकी है. हालांकि, अभी यह सामान्य से 39% कम बारिश है. बता दें कि इनदिनों बिहार में गंगा उफान पर है. पटना, आरा, बक्सर, छपरा समेत कई जिलों में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. शहर के दीघा घाट, गांधी घाट से लेकर हथिदह, मनेर, दानापुर, अथमलगोला, पटना सिटी से क्षेत्र सहित अन्य कई जगहों पर लगातार जल स्तर में वृद्धि हो रही है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को भी जिले में गंगा के जल स्तर में छह से 17 सेंटीमीटर तक बढ़ोतरी की आशंका है.