20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Report: बिहार में मौसम क्यों खेल रही आँख मिचौली, कब तक रहेगी ठंड, जानें प्रदेश में अगले 7 दिनों का मौसम रिपोर्ट…

Bihar weather News: बिहार में मौसम(Bihar Mausam) ने प्रदेशवासियों के साथ आंखमिचौली खेलना शुरू कर दिया है. दिसंबर माह में कड़ाके की ठंड पड़ने के बाद नए साल के आगमन पर पूस माह में ही फाल्गुन की गर्मी ने दस्तक दे दी. लोगों ने अभी उनी कपड़ों को किनारे ही किया था कि अचानक मंगलवार से ठंड ने वापस दस्तक दे दी है. सोमवार एवं मंगलवार की रात तापमान(bihar temperature today) तेजी से नीचे आ गया. लेकिन अभी भी बिहार में मौसम का मिजाज कुछ तय नहीं है. आइये जानते हैं अगले कुछ दिनों में क्या रहेगा बिहार के मौसम का हाल....

Bihar weather News: बिहार में मौसम(Bihar Mausam) ने प्रदेशवासियों के साथ आंखमिचौली खेलना शुरू कर दिया है. दिसंबर माह में कड़ाके की ठंड पड़ने के बाद नए साल के आगमन पर पूस माह में ही फाल्गुन की गर्मी ने दस्तक दे दी. लोगों ने अभी उनी कपड़ों को किनारे ही किया था कि अचानक मंगलवार से ठंड ने वापस दस्तक दे दी है. सोमवार एवं मंगलवार की रात तापमान(bihar temperature today) तेजी से नीचे आ गया. लेकिन अभी भी बिहार में मौसम का मिजाज कुछ तय नहीं है. आइये जानते हैं अगले कुछ दिनों में क्या रहेगा बिहार के मौसम का हाल….

लगातार 10 दिन तक पूरे बिहार का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार से सात डिग्री तक अधिक रहा. लोगों ने पूस के महीने में ही उनी कपड़ों को किनारे कर दिया था. अचानक सोमवार से ठंड ने सूबे में वापसी कर ली है. एंटी साइक्लोन के चलते प्रदेश भर में मौसम ने एक बार फिर यू टर्न ले लिया है. राजधानी पटना में सात डिग्री तक की तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है.

आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले तीन से चार दिनों तक यहीं स्थिति रहेगी. मौसम विज्ञानिकों का मानना है कि मंगलवार रात से तापमान में और गिरावट होगी. पटना गया, पूर्णिया, भागलपुर समेत सभी जिलों में शनिवार के बाद ठंड अभी और अधिक बढ़ेगी.

Also Read: Bihar Crime: बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडेय से मांगी गयी 50 लाख की रंगदारी, पुलिस महकमे में खलबली

आइएमडी पटना ने विशेष बुलेटिन जारी कर कहा है कि इस बार बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर में विकिरण की प्रक्रिया बाधित हुई. जिसके कारण ठंड में बाधा आई है. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ ही बिहार में ठंड की मास्टर चाभी है. जो अभी भी बिहार में सक्रिय नहीं है. लिहाजा यहां गर्माहट महसूस की गयी. शनिवार को सूबे का पारा कुछ और गिर सकता है.

Posted By :Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें