Bihar Weather News: बिहार के जमुई में पारा पहुंचा 39 डिग्री के पार, जानें पटना समेत अन्य जिलों का हाल

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के अधिकांश हिस्सों में अगले कुछ दिनों के दौरान भीषण गर्मी का असर दिखने लगेगा. कई हिस्सों में तापमान तेजी से चढ़ रहा है. आने वाले दिनों में लू चलने की भी संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2022 1:19 PM

बिहार में आज चारों तरफ होली की धूम है. इसी बीच गर्मी ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. दिन प्रतिदिन तापमान लगातार उपर जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में पारा तेजी से चढ़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को सबसे अधिक तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, बांका में पारा 39.5 डिग्री रहा, इसके साथ ही राजधानी पटना समेत ज्यादातर जिलों में भी तापमान चढ़ता ही जा रहा है.

जल्द 40 के पार पहुंचेगा पारा

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के अधिकांश हिस्सों में अगले कुछ दिनों के दौरान भीषण गर्मी का असर दिखने लगेगा. कई हिस्सों में तापमान तेजी से चढ़ रहा है. आने वाले दिनों में लू चलने की भी संभावना है. बिहार में औसत अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है. अगले कुछ ही दिनों में पारा 40 के पार पहुंचने की संभावना है.

पटना में 37 के पार पहुंचा तापमान

बिहार में शनिवार को सबसे ज्यादा तापमान जमुई में है, जहां पारा 39.9 डिग्री पर पहुंच गया है, इसके साथ ही दूसरे नंबर पर बांका जिला रहा. शुक्रवार को राजधानी पटना में 37.4 डिग्री, वैशाली में 37.4, मुजफ्फरपुर में 37 डिग्री, बेगूसराय में 36 डिग्री, भोजपुर में 37.6, बक्सर में 36.9 डिग्री, गया में 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हालांकि रात के तापमान में अभी लोगों को थोड़ी राहत है. न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहा.

Also Read: नालंदा में घर से युवक को बुलाकर एसिड से नहलाया, मौत के बाद गांव में तनाव, पुलिस ने की 5 राउंड फायरिंग

Next Article

Exit mobile version